Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे फवाद चौधरी ने इमरान का साथ छोड़ दिया। फवाद ने ट्वीट कर पीटीआई से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने 9 मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की है। अब मैंने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। इसलिए पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और इमरान खान से अलग हो रहा हूं।
अब तक इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
फवाद चौधरी उन पीटीआई नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 9 मई को देश भर में हुई तोड़फोड़ और हिंसक विरोध के बाद पीटीआई छोड़ने की घोषणा की है। अब तक डॉक्टर शिरीन मजारी, फैयाजुल हसन चौहान, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी, आमिर कयानी, जय प्रकाश, आफताब सिद्दीकी और संजय गंगवानी सहित कई अन्य लोगों ने इमरान खान की पार्टी छोड़ी है।
इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार फवाद चौधरी को अन्य पार्टी नेताओं के साथ लोगों को हिंसा और आगजनी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने रिहा कर दिया था।
Pakistan | "In my earlier statement where I unequivocally condemned the 9th May incidents, I have decided to take a break from politics, therefore, I have resigned from the party position and parting ways with Imran Khan," tweets Pakistan Tehreek-e-Insaf party senior leader Fawad… pic.twitter.com/eMmvDKBujD
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 24, 2023
भीड़ ने सेना मुख्यालय पर किया था हमला
9 मई को पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूरे देश में हिंसा भड़क उठी थी। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर धावा बोल दिया और लाहौर में एक कोर कमांडर के घर में आग लगा दी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा कर दिया था।
पाक सरकार ने पीटीआई पर शिकंजा कसा
हिंसा के बाद पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई समर्थकों को आतंकी करार दिया और वैसा ही सलूक करने का आदेश दिया। इमरान खान की पार्टी के कई नेताओं की गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें: Pakistan Political Unrest: इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने की खबरों के बीच PTI के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट