पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान भारत के संभावित एक्शन को लेकर घबराया हुआ है। उसे डर है कि वह एयरस्ट्राइक कर पीओके में मौजूद आतंकियों का खात्मा कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तान ने एलओसी के पास से आतंकियों को हटाने का आदेश दिया है। पीओके में मौजूद इन आतंकियों को पाकिस्तान की सेना ने बंकरों में ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि एलओसी के पास के ये इलाके जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों के लॉन्चिंग पैड माने जाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अब तक 30-50 आतंकियों को हटाया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत इन ठिकानों को निशाना बना सकता है। सूत्रों की मानें तो ये लॉन्चिंग पैड अथमुकाम, लीपा, दुधनियाल, फॉरवर्ड कहूटा, कोटली में हैं। युद्ध की आशंका से पाकिस्तान इस कदर घबराया है कि उसने तुर्की और चीन के सामने अपना भीख वाला कटोरा रख दिया है।
युद्ध सामग्री जुटाने में लगा पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युद्ध की आशंका के बीच 27 अप्रैल की रात तुर्किये से सात सी-130 हरक्यूलिस विमान युद्ध सामग्री लेकर कराची और इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तानी सेना के कई टैंक और फाइटर जेट पुराने हैं ऐसे में पाकिस्तान युद्ध सामग्री जुटा रहा है। इधर पहलगाम हमले की भ्रामक रिर्पोटिंग को लेकर भारत ने 28 अप्रैल को कई पाकिस्तानी यू-टयूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः सीजफायर तोड़ने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LOC पर पांचवे दिन फायरिंग
भारत से पंगा न ले शहबाज
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भाई और पीएम शहबाज शरीफ को भारत को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ कोई पंगा नहीं ले। उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने के लिए राजनयिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सूत्रों की मानें तो शहबाज ने भाई नवाज को बताया कि उसने किस तरह भारत के फैसलों का जवाब दिया है। शहबाज ने अपने भाई नवाज से कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि पर एकतरफा फैसला करके युद्ध के जोखिम को बढ़ा दिया है। इस पर नवाज ने सलाह देते हुए कहा कि वह इस मामले पर आक्रामक रुख न अपनाएं और तनाव कम करने के लिए कुटनीतिक चैनलों का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ेंः भारत ने पाकिस्तान को UN में लताड़ा, पहलगाम हमले को लेकर भारतीय डिप्लोमेट ने रखा देश का पक्ष