Pakistan Election Commissioner Disappeared : गुरुवार को पाकिस्तान में नई सरकार चुनने के लिए मतदान हुआ था। इन मतों की गणना के दौरान सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो गई कि पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त लापता हो गए हैं। पोस्ट में कहा गया कि उनका कहीं पता नहीं लग पा रहा है। हालांकि, बाद में ये साफ किया गया कि वह अपने ऑफिस में ही हैं।
Pakistani news channel reporting that the Chief Election Commissioner has “disappeared” and cannot be found at his office at this time.
---विज्ञापन---— FJ (@Natsecjeff) February 8, 2024
खुद को एक इंटरनेशनल थिंक टैंक का डिप्टी डायरेक्टर बताने वाले एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी न्यूज चैनल यह बता रहे हैं कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर लापता हो गए हैं और अपने ऑफिस में नहीं मिल रहे हैं। हालांकि, बाद में उसने एक दूसरी पोस्ट में बताया कि अधिकारी अपने ऑफिस में ही मिल गए हैं। इस अफवाह के बीच देश में चुनावी पारा काफी ऊपर चढ़ गया था।
UPDATE:
The Chief Election Commissioner has now reappeared at his office.
— FJ (@Natsecjeff) February 8, 2024
उथल-पुथल भरा रहा पाकिस्तान चुनाव
बता दें कि पाकिस्तान में मतगणना अभी चल रही है और आधिकारिक फैसले की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के आश्वासनों के बावजूद देश के सबसे महंगे आम चुनावों पर सवाल उठे थे। इस दौरान देश में मोबाइल नेटवर्क सस्पेंड कर दिए गए थे, मतदाताओं की मूवमेंट पर रोक लगाई गई थी और मीडिया कवरेज को भी सीमित किया गया था।
Voting and polling stations in Pakistan have now closed throughout the country and mobile services are still suspended. Pakistan authorities must lift all blanket restrictions on access to telecommunications and mobile internet. pic.twitter.com/qfrCjBtCBu
— Amnesty International (@amnesty) February 8, 2024
पाक इतिहास का सबसे बड़ा इलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाहक सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के दिन नेटवर्क कनेक्टिविटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, गुरुवार को मतदान शुरू होने से ठीक पहले मोबाइल इंटरनेट सर्विस को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। उल्लेखनीय है कि यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव था जिसमें 12.80 करोड़ लोगों के पास मताधिकार था।
चुनाव के दौरान आतंकी भी रहे एक्टिव
यहां मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई थी जो शाम 5 बजे तक जारी रही। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले भी हुए। बता दें कि आतंकियों ने मुख्य रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा को अपना निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। जान गंवाने वालों मं 10 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
#Pakistan votes in high-stakes election
Back-to-back terror attacks rocked Pakistan ahead of polls@AnanyaDutta97 brings you this report by @AnasMallick #PakistanElection
Watch more: https://t.co/dm7SyC0z2e pic.twitter.com/Tioly4KBkU
— WION (@WIONews) February 8, 2024
ये भी पढ़ें: मतगणना के बीच ‘गायब’ हुए पाक के चुनाव आयुक्त!
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में पहली बार एक ‘कैदी’ बनेगा पीएम?
ये भी पढ़ें: पढ़िए पाकिस्तानी इतिहास के पांच सबसे गंदे चुनाव