तुर्की में आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान की हाई लेवल वार्ता शुरू हो गई है। बता दें कई हफ्तों से जारी तनाव के बाद यह वार्ता शुरू हुई। वहीं ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बातचीत फेल हुई तो हालात जंग तक पहुंचेंगे। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के पास जवाबी विकल्प तैयार है। शांति वार्ता अब तक बेनतीजा है। तनाव बरकरार है। वहीं अमेरिका ड्रोन हमलों के लिए पाक एयर स्पेस का यूज कर रहा है। तालीबान का आरोप है की पाक सेना खुद तनाव बढ़ा रही।
पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो….









