---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में बजा सनातन का डंका, मंदिरों-गुरुद्वारों पर सरकार खर्च करेगी 34 करोड़ रुपये

Pakistan minority religious site development plan: पाकिस्तान सरकार मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार के लिए 34 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में देशभर से हिंदू और सिख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 23, 2025 08:40
Pakistan minority religious site development plan
Pakistan minority religious site development plan

Pakistan temple and gurdwara restoration master plan: पाकिस्तान सरकार हिंदुओं और पंजाबियों के धार्मिक स्थलों को संवारने के लिए 1 अरब रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया है। पाकिस्तान सरकार देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार के लिए एक मास्टर प्लान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 1 अरब पाकिस्तानी रुपये से इन धार्मिक स्थलों को सजाया और संवारा जाएगा। यह निर्णय शनिवार को ईटीपीबी यानी इवैक्यूई ट्रस्ट प्राॅपर्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक में देशभर से हिंदू और सिख प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले सैयद अताउर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों को सजाया जाएगा और विकास कार्य कराए जाएंगे। इस पर 1 अरब पाकिस्तानी रुपया खर्च किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों के पूजा स्थलों का विशेष ध्यान दिया जाएगा। रहमान ने बताया कि इस साल ईटीपीबी को 1 अरब रुपये का राजस्व मिला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः एलन मस्क के आदेशों से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप, बताना होगा अपना काम वरना जाएगी नौकरी

आय बढ़ाने के लिए किया जा रहा बदलाव

मामले में ईटीपीबी के सचिव फरीद इकबाल ने बताया कि विभाग की आय बढ़ाने के लिए योजना में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपयोग में नई लाई गईं जमीनों को अब विकास कार्यों को सौंपने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ सकता है। बैठक में परियोजना निदेशक को नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया है। वहीं करतारपुर काॅरिडोर में परिचालन कार्यों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना पर चर्चा की गई।

---विज्ञापन---

बतादें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। पाकिस्तान में 1947 में बंटवारे के बाद गैर मुस्लिम आबादी 14.2 प्रतिशत थी। जो अब घटकर 3.53 प्रतिशत रह गई है।

ये भी पढ़ेंः ‘एलन मस्क ज्यादा एग्रेसिव बनें, वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं’, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही यह बात?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 23, 2025 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें