---विज्ञापन---

पाकिस्तान चुनाव में पहली बार किसी हिंदू महिला ने दाखिल किया नामांकन, जानें कौन हैं डाॅक्टर सवेरा प्रकाश?

Pakistan General Election 2024 Saveera Parkash: पाकिस्तान के आम चुनाव में पहली बार किसी हिंदू महिला ने नामांकन दाखिल किया है। इस महिला का नाम सवेरा प्रकाश है। जो कि पेशे से डाॅक्टर हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 26, 2023 08:19
Share :
Pakistan General Election 2024 Saveera Parkash
Pakistan General Election 2024 Saveera Parkash

Pakistan General Election 2024 Saveera Parkash: पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के लिए 8 फरवरी 2024 को चुनाव होंगे। इससे पहले वहां नामांकन प्रकिया का दौर शुरू हो चुका है। डाॅन की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में इस बार सबसे पहला नामांकन किसी हिंदू महिला ने दाखिल किया है। इस महिला का नाम सवेरा प्रकाश है। इनके पिता ओमप्रकाश पेशे से डाॅक्टर हैं। इसके साथ ही प्रकाश के पिता पीपीपी के 35 वर्षों से सक्रिय सदस्य हैं।

सवेरा प्रकाश ने बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। आइये जानते हैं कौन हैं डाॅक्टर सवेरा प्रकाश?

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के स्थानीय अखबार डाॅन की मानें तो सवेरा के पिता ओमप्रकाश पिछले 35 सालों से पीपीपी के सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। ऐसे में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बेटी ने खैबर पख्तुनवा प्रांत के बुनेर जिले की पीके-25 जनरल सीट से पर्चा दाखिल किया है। बुनेर के स्थानीय नेता और कौमी वतन पार्टी के सदस्य सलीम खान ने कहा कि इस सीट से पर्चा दाखिल करने वाली प्रथम महिला हैं।

महिलाओं के अधिकारों के लिए करेगी काम

जानकारी के अनुसार सवेरा ने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल काॅलेज से 2022 में स्नातक किया है। पढ़ाई के साथ-साथ सवेरा प्रकाश पीपीपी की महिला मोर्चा की महासचिव भी थीं। पर्चा दाखिल करने वाली सवेरा का कहना है कि वह चुनाव जीतकर महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करेंगी। पाकिस्तान में कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने और अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगी।

मानवता की सेवा उनके खून में हैं- सवेरा

डाॅन अखबार को दिए साक्षात्कार में सवेरा ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल गरीबों और वंचितों की मदद करना चाहती है। उन्होंने 23 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पीपीपी का नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी पर मोहर लगाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा उनके खून में है। वह एक जनप्रतिनिधि बनकर सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और अव्यवस्था को सुधारने का काम करेगी। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव सुधार के तहत सामान्य सीटों पर 5 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को उतारना अनिवार्य है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 26, 2023 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें