---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 8 TTP आतंकी मारे गए, 5 घायल

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित लक्की मरवत जिले के वांडा शेख अल्लाह इलाके में शुक्रवार को इंटेलीजेंस की एक सूचना पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन के दौरान 8 TTP आंतकियों के मारे जाने की सूचना है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 24, 2025 17:47
Pakistan News, Pakistan Latest News, Pakistan Security Forces, Pakistan school attack, TTP terrorists, terrorists killed, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान ताजा खबर, पाकिस्तान सुरक्षा बल, पाकिस्तान स्कूल पर हमला, टीटीपी आतंकी, आतंकी मारे गए
पाकिस्तान सुरक्षा बल

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित लक्की मरवत जिले के वांडा शेख अल्लाह इलाके में शुक्रवार को इंटेलीजेंस की एक सूचना पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन के दौरान 8 TTP आंतकियों के मारे जाने की सूचना है. वहीं कई घायल बताए जा रहैं हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 8 आतंकवादी मारे गए हैं और 5 अन्य घायल हो हुए हैं.

8 TTP आतंकियों के मारे जाने की सूचना

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सूचना के आधार पर शुक्रवार ने सुरक्षा बलों ने बडा ऑपरेशन चलाया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 8 पीटीटी आंतकवादी मारे गए हैं. बताया गया है कि ये आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े हैं. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 5 आतंकी घायल भी हुए हैं. बताया गया है कि शुक्रवार को ही एक अन्य घटना में अज्ञात हमलावरों ने दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से सटे टैंक जिले स्थित सियाल गुल कोरोना के गारा बुद्धा गांव में एक नवनिर्मित सरकारी बालिका प्राथमिक विद्यालय में विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. जिस समय विस्फोट की घटना हुई उस समय इस बिल्डिंग में कोई नहीं था.

---विज्ञापन---

लड़िकयों के प्राथमिक स्कूल में विस्फोट

पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगभग 6 साल पहले तक लड़कियों के कई स्कूलों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. खास बात यह है कि अधिकतर हमले स्वात घाटी और टीटीपी के नियंत्रण वाले पूर्व कबायली इलाकों में सामने आए हैं. इसके अलावा लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर भी उग्रवादियों ने हमला किया था. जिसको लेकर सुरक्षा अधिकारियों को शक है कि इस क्षेत्र में भी खासतौर पर लड़कियों की शिक्षा और विकास को बाधित करने के लिए उग्रवादियों ने स्कूल में विस्फोट करके हमला किया गया है. हालाकि अभी तक किसी भी समूह ने स्कूल बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच जहां कभी 21 चीजों का व्यापार, अब उस क्रॉस LOC ट्रेड सेंटर में सन्नाटा क्यों?

---विज्ञापन---
First published on: Oct 24, 2025 04:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.