Pakistan Election 2024 Result: पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को ऑफर देने के बाद अब उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी से लाहौर में मुलाकात की। इससे पहले भी इमरान खान (Imran Khan) के इस्तीफा देने के बाद 2022 में दोनों दलों ने मिलकर सरकार बनाई थी।
इमरान खान ने दो तिहाई बहुमत का किया दावा
दूसरी तरफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार 170 से अधिक सीटों पर जीत रहे हैं। उन्होंने दो तिहाई बहुमत हासिल करने का दावा भी किया। इमरान ने 30 सीटें पीछे होने के बावजूद विजयी भाषण देने के लिए नवाज शरीफ की आलोचना की। एआई जेनरेटेड अपने स्पीच में उन्होंने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी इसे स्वीकार नहीं करेगा। इंटरनेशनल मीडिया भी इस मूर्खता के बारे में लिख रहा है।
قوم کی جانب سے انتخابات میں تاریخی مقابلے، جس کے نتیجے میں تحریک انصاف کو عام انتخابات 2024 میں بے مثال کامیابی میسرآئی،کے بعد چیئرمین عمران خان کا(مصنوعی ذہانت سے تیار کردہ) فاتحانہ خطاب pic.twitter.com/8yQqes4nO9
---विज्ञापन---— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
‘आपने इतिहास रच दिया’
इमरान खान ने कहा कि चुनाव में धांधली शुरू होने से पहले पहले पीटीआई समर्थित उम्मीदवार 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: शांगला में पुलिस और PTI समर्थकों के बीच झड़प में तीन की मौत, पाकिस्तान चुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ?
‘लंदन योजना फेल हो गई’
जेल में बंद पीटीआई प्रमुख ने लोगों से कहा कि आपके वोट ने ‘लंदन योजना’ को फेल कर दिया। मुझे पूरा भरोसा था कि आप सभी बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे। मतदान केंद्रों के बाहर आपकी भीड़ ने सभी को चौंका दिया।
नवाज शरीफ को मनसेहरा सीट पर मिली हार
गौरतलब है कि नवाज शरीफ को NA-15 मनसेहरा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गस्तासाप को 74,713 वोट मिले, जबकि शरीफ क को 63,054 मत मिले। मनसेहरा को पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है। हालांकि, शरीफ लाहौर की NA-15 सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। शरीफ तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan Election 2024 के फाइनल नतीजों से पहले अमेरिका भी कूदा, मतगणना पर दिया बड़ा बयान