Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान इस समय आम चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहा है, जिसके लिए मतदान बीती आठ फरवरी को हुआ था। लेकिन चुनावी तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो पाई है। एक ओर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मुखिया और तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच पाकिस्तान के राजनीतिक हालात बयां करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो भारत की लोकप्रिय सीरीज मिर्जापुर पर आधारित है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने पोस्ट किया है।
Pakistan election in a nutshell. Bass marzi humari hogi, Mirzapur reloaded. pic.twitter.com/k78is25rW7
— Naila Inayat (@nailainayat) February 9, 2024
इस वीडियो को देख आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में पाकिस्तान में सबसे ताकतवर मानी जाने वाली सेना के प्रमुख को कालीन भैया के रूप में दिखाया गया है। वहीं, इमरान खान को कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी और नवाज शरीफ को गुड्डू पंडित के रोल में दिखाया गया है। मिर्जापुर के ट्रेलर में समेटा गया पाकिस्तान की राजनीति का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 25,000 लोग देख चुके थे। वीडियो की एडिटिंग इतनी शानदार तरीके से की गई है कि एक बार वीडियो देखना शुरू किया तो इसके खत्म होने से पहले आप अपना फोन बंद नहीं कर पाएंगे। नायला इनायत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘बस मर्जी हमारी होगी’। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को यह डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है।
मजाक-मजाक में दिखाई असली तस्वीर
हैरान करने वाली बात यह है कि यह वीडियो दरअसल पाकिस्तान की असली चुनावी तस्वीर दिखाता है। पाकिस्तानी राजनीति के सभी कैरेक्टर इस तरह से दिखाए गए हैं मानो यही असली वीडियो हो। सेना को कालीन भैया के किरदार में दिखाया गया है जो मिर्जापुर में सबसे ताकतवर शख्स था। पाकिस्तान की सेना को भी यहां के राजनीतिक मैदान में सबसे ताकतवर माना जाता है। उधर, मुन्ना भैया के रूप में इमरान सत्ता पाने का संघर्ष करते दिखते हैं तो नवाज शरीफ गुड्डू पंडित की तरह सत्ता परिवर्तन करने का इरादा दिखाते हैं।
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में तीनों पार्टियों में से किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है #Pakistan | Pakistan | #ImranKhan | Imran Khan pic.twitter.com/Bt9bu9rq87
— News24 (@news24tvchannel) February 10, 2024
क्या बता रहा है अब तक आया परिणाम
अभी तक हुई मतगणना के अनुसार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, नवाज शरीफ सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की तैयारी में हैं। पीटीआई ने चुनाव में फर्जीवाड़े और धांधली के आरोप भी लगाए थे। एक समीकरण यह बन रहा है कि अगर पीटीआई के खाते में पर्याप्त सीटें आ जाती हैं तो यह संभव है कि पाकिस्तान को पहली बार एक निर्दलीय प्रधानमंत्री मिल जाए। हालांकि, पड़ोसी देश की राजनीतिक तस्वीर इस बार कैसी बनेगी, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।
नवाज शरीफ पर लगा चुनाव में धांधली का आरोप
◆ इमरान ख़ान की PTI ने ट्वीट कर कहा, “कुल वैध मतों की संख्या डाले गए मतों की कुल संख्या से ज्यादा है”
◆ PTI, “नवाज शरीफ को शर्म आनी चाहिए”
Nawaz Sharif | #NawazSharif | #PTI | #ImranKhan | Imran Khan pic.twitter.com/GS5k5thuez
— News24 (@news24tvchannel) February 10, 2024
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ
ये भी पढ़ें: इमरान ने किया दो तिहाई बहुमत का दावा
ये भी पढ़ें: चुनाव परिणाम में सरेआम धांधली के वीडियो!