Pakistan Election 2024 Result : पाकिस्तान आम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग द्वारा अबतक जारी नतीजों में इमरान खान के समर्थक आगे चल रहे हैं। इसके बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार बनाने की कोशिश जारी कर दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हमारी पार्टी PML-N सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। देश में दोबारा चुनाव नहीं हो सकता है, इसलिए निर्दलीय उम्मीदवार हमारे साथ आएं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से जारी नतीजों के अनुसार, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने 88 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि दूसरी नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन है। पीएमएल-एन को 60 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी 44 सीटों के साथ तीसरे नंबर है। इसके बाद भी नवाज शरीफ ने विक्ट्री स्पीच दी और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
यह भी पढ़ें : Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नवाज शरीफ की बनेगी सरकार? पार्टी ने क्यों किया दावा
Lahore | Former Pakistan PM and Pakistan Muslim League (N) leader Nawaz Sharif says, "We congratulate you all because, with God's blessings, Pakistan Muslim League (N) has emerged as the largest party…We respect the mandate given to every party…We invite them to sit with us… pic.twitter.com/im2DqIDeRG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2024
हर पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करते हैं : नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ लाहौर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने विक्ट्री स्पीच में कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, क्योंकि अल्लाह की रहमत से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हम हर पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान में दोबारा चुनाव होना ठीक नहीं है, इसलिए हम सभी पार्टियों को साथ बैठने के लिए आमंत्रित करते हैं।
#WATCH | Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif greets his supporters at party office of Pakistan Muslim League (N) in Lahore.
As per Pakistan media, a tough contest is being seen between the Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N), the Pakistan Peoples Party (PPP) and the… pic.twitter.com/f3hEznRskH
— ANI (@ANI) February 9, 2024
यह भी पढ़ें : Pakistan Election Result: जेल में बैठकर इमरान खान ने कर दिया खेला, तीन बार रह चुके पीएम भी पिछड़े
पाकिस्तान को खुशहाल बनाना है मकसद : पूर्व प्रधानमंत्री
नवाज शरीफ ने निर्दलीय उम्मीदवारों समेत सभी पार्टियों को साधते हुए कहा कि हमारा मकसद सिर्फ पाकिस्तान को खुशहाल बनाना है। यह देश सिर्फ पीएमएल-एन का नहीं है, बल्कि हर किसी का पाकिस्तान है। देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है।
Pak: Nawaz Sharif plans coalition govt; reaches out to PPP, JUI-F amid fractured mandate
Read @ANI Story | https://t.co/zt1FEtOrzd#PakistanElection #NawazSharif #Lahore pic.twitter.com/HRk6KNjiQI
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2024
नवाज शरीफ के भाई अन्य पार्टियों के साथ करेंगे गठबंधन
इमरान खान के उम्मीदवारों को रोकने के लिए नवाज शरीफ ने गठबंधन की सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। नवाज शरीफ ने कहा कि हमारी पार्टी पीएमएल-एन सरकार बनाने के लिए पीपीपी, एमक्यूएम-पी और जेयूआई-एफ से संपर्क साध रही है। नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।