---विज्ञापन---

दुनिया

‘पहले पता करें कि अपराधी कौन है’, भारत के ‘एक्शन’ से डरा पाकिस्तान, रूस-चीन से की ये डिमांड

देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया और उनका वीजा रद्द कर दिया। इस बीच पाक के रक्षा मंत्री ने रूस और चीन से बड़ी डिमांड की।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 27, 2025 19:21
Khawaja Asif
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं। भारत की डिप्लोमैटिक स्ट्राइक से पाकिस्तान डर गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पहले पता करें कि इस घटना का अपराधी कौन है? सिर्फ बातचीत और खोखले बयानों से कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने पहलगाम हमले की जांच के लिए रूस, चीन और अन्य पश्चिमी देशों से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सवाल उठाते हुए कहा कि किस आधार पर भारत ने पड़ोसी देश पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया, जिससे सिंधु जल समझौता को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही व्यापार संबंधों को खत्म और बॉर्डर को बंद कर दिया गया। ख्वाजा आरिफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि रूस या चीन या पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच टीम भी गठित कर सकते हैं, जिसे यह जांच करने का काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत झूठ बोल रहा है या सच।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह से मिले CDS, होम मिनिस्ट्री पहुंचे BSF DG, पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में बढ़ी हलचल

---विज्ञापन---

पहले पता करें कि अपराधी कौन है : ख्वाजा आसिफ

उन्होंने आगे कहा कि आइए पता लगाएं कि कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का अपराधी कौन है? इंटरनेशनल टीम को पता लगाने दें। कुछ सबूत होने चाहिए कि इसमें पाकिस्तान शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान द्वारा समर्थन दिया गया था। ये सिर्फ खोखले बयान के अलावा कुछ नहीं है। इस मामले में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने रूस और चीन से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पहलगाम हमले की जांच कर रही NIA

आपको बता दें कि पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है। आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया और नाम-धर्म पूछ-पूछकर गोलियां बरसाईं। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। एनआईए की टीम इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही सुरक्षा बलों की ओर से जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘2025 के बाद इस धरती से खत्म हो जाएगा पाकिस्तान देश का नाम’, पहलगाम हमले पर बीजेपी सांसद का दावा

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 27, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें