भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान अब अपने पड़ोसी देश चीन और अफगानिस्तान को साधने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन पहुंचे, जहां उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और तालिबानी सरकार के अंतरिम विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से भेंट की। इस दौरान तीनों देशों ने चीनी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड के तहत बन रहे चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को विस्तार करने पर सहमति जताई। अब सीपीईसी प्रोजेक्ट का विस्तार काबुल तक होगा।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक के विदेश मंत्री इशाक डार तीन दिवसीय चीन दौरे पर हैं। बीजिंग में पाकिस्तान, चीन और तालिबानी सरकार के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई, जहां CPEC के विस्तार पर सहमति बनी। सीपीईसी का विस्तार पाकिस्तान से होकर अफगानिस्तान तक होगा।
यह भी पढ़ें : हार के बाद पाक आर्मी चीफ का प्रमोशन, जमकर ट्रोल हुए मुनीर, अदनान सामी ने भी लिए मजे
Pakistan, China, and Afghanistan stand together for regional peace, stability, and development. pic.twitter.com/MX9fLJCG6L
---विज्ञापन---— Ishaq Dar (@MIshaqDar50) May 21, 2025
इशार डार ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
इसे लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तीनों देशों के विदेश मंत्री दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए एक साथ खड़े हैं।
सीपीईसी प्रोजेक्ट का भारत ने जताया विरोध
आपको बता दें कि चीन की परियोजना सीपीईसी करीब 60 बिलियन डॉलर की है। भारत ने चीन के इस प्रोजक्ट का विरोध किया, क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके से यह कॉरिडोर गुजर रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान की ओर से इस इकोनॉमिक कॉरिडोर से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान के परमाणु उपयोग का कोई संकेत नहीं’, संसदीय समिति की बैठक में विदेश सचिव ने सैन्य कार्रवाई पर दिया जवाब