Protest In POK: पाकिस्तान सरकार पीओके में लोगों पर जुल्म ढहा रही है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना पीओके में भारी टैक्स, महंगाई और बिजली की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां दागी। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने जब यह कार्रवाई की तो लोग शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे थे। सेना की इस दमनात्मक कार्रवाई में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब मार्च शुरू हुआ तो लोग शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहे थे लेकिन सेना की कार्रवाई के बाद लोग भड़क गए और सुरक्षाबलों से भिड़ गए। इस दौरान सेना ने एके-47 फायरिंग की। मार्च में बड़े स्तर पर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। गोलीबारी की घटना के बाद कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। जिन्हें बाद में इलाज के लिए स्थानीय हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की सरकार पीओके के साथ भेदभाव कर रही है। पीओके के बिजली संयंत्रों में बनने वाली बिजली को सरकार देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई कर रही है। इससे लोग नाराज हैं।
Huge Protest in Pakistan Occupied Kashmir against Pakistan Govt .
People chanting Azad slogans and carrying Indian flags with them and also hoisting the flags in PoK .#ArvindKejriwal #Pakistan #kashmir #PakistanOccupiedKashmir pic.twitter.com/9XaUoa0Bto
---विज्ञापन---— ஷிபின் Shibin ( மோடியின் குடும்பம் ) (@Shibin_twitz) May 11, 2024
पाक मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल
पीओके की सबसे बड़ी पार्टी यूनाइटेड कश्मीर नेशनल पीपुल्स पार्टी ने प्रदर्शन में हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और सेना ने मिलकर लोगों पर लाठीचार्ज किया है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को भी तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। पार्टी ने यूएन मानवाधिकार से मामले में हस्तक्षेप करने क मांग की है।
पीओके में लोगों पर दमनात्मक कार्रवाई को लेकर पाक मानवाधिकार आयोग ने भी सवाल उठाए हैं। आयोग ने कहा कि पीओके में लागातार मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है। आयोग के सदस्य ने कहा कि वहां पर लोगों को विरोध करने से भी रोका जा रहा है। वहां एक किलो आटे की कीमत 800 रुपए है। वहीं एक रोटी 25 रुपए में मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः Elephant’s Foot : दुनिया का सबसे खतरनाक पदार्थ, सिर्फ 5 मिनट देखने भर से जा सकती है जान
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, एक ही दिन में चली गई 200 से ज्यादा की जान, भारी नुकसान