---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, 30 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल

Pakistan Air Strike: पाकिस्तान की वायुसेना ने अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करके अपने ही लोगों को मौत की नींद सुला दिया. खैबर पख्तूनख्वा के एक गांव में वायुसेना ने बम गिराए हैं, जिससे कई घर तबाह हो गए और लोगों की जान चली गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 22, 2025 13:54
Pakistan Air Strike | Khyber Pakhtunkhwa | Air Force
पाकिस्तान की सेना आतंकवाद के खिलाफ एक्शन ले रही है.

Air Strike in Pakistan: पाकिस्तान में हवाई हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं. एयर स्ट्राइक खैबर पख्तूनख्वा स्टेट में तिराह घाटी में बसे गांव मत्रे दारा में हुई है. देररात करीब 2 बजे JF-17 फाइटर जेट से LS-6 बम गिराए गए. गांव पर करीब 8 बम गिरे, जिससे गांव में रहने वाले करीब 30 लोग मारे गए. वहीं 20 से ज्यादा घायल हुए हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह एयर स्ट्राइक किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान की वायुसेना ने की है और कार्रवाई को आतंकवाद विरोधी एक्शन बताया है.

लोगों ने खुद आसमान से गिरते देखे बम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देररात लोग नींद के आगोश में थे. अचानक आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाज आई. जोरदार आवाज से नींद खुली और बाहर निकलकर देखा तो ऊपर से नीचे कुछ गिरते हुए देखा. वह बम था, जिसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. यह बम गांव के बाहर गिरा था, लेकिन बम गिरते देखकर लोग भागने लगे. इस बीच एक के बाद एक कई बम गिरे और कई घरों में आग लग गई. सारी रात चीख पुकार मची रही. सुबह घरों का मलबा और लाशें बिखरी मिलीं. स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

यह भी पढ़ें: ‘फायरिंग कर दो, क्योंकि कंफर्म है हम हारेंगे’, IND vs PAK मैच के दौरान पाकिस्तान में Live TV पर बेशर्मी की हदें पार, Video Viral

---विज्ञापन---

मानवाधिकार आयोग ने की हमले की निंदा

बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मानवाधिकार आयोग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की सरकार ने हालात दुनियाभर को बयां कर दिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान के अंदरुनी हालातों से पूरी दुनिया वाकिफ है. पाकिस्तान में एक ओर जहां महंगाई का आलम है, वहीं सरकार और सेना के बीच तकरार है, जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखने को मिला था.

First published on: Sep 22, 2025 12:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.