पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिझाने में जुटा हुआ है. इस समय पाकिस्तान अमेरिका के लिए कुछ भी कर सकता है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर जब व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे तो अपने साथ एक पिटारा लेकर पहुंचे. इस पिटारे में रेयर अर्थ मटीरियल और पत्थरों के कुछ सैंपल भी शामिल थे जिसे मुनीर ने अपने हाथों से ट्रंप को दिया. खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये सब करके पाकिस्तान अमेरिका की नजरों में अपनी एक अहम जगह बनाना चाहता है. वहीं, ट्रंप इस बेहद अहम मिनरल सप्लाई चेन पर चीन के प्रभुत्व को कम करना चाहते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि व्हाइट हाउस ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर एक खास तरह का लकड़ी का बॉक्स पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बॉक्स में रेयर अर्थ मटिरियल रखा हुआ है. वहीं, बगल में खड़े पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ये फोटो अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई बैठक के बाद सामने आई है.
यह भी पढ़ें- कनाडा में 3 जगहों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की फायरिंग, वीडियो शेयर ली जिम्मेदारी
ट्रंप को मुनीर ने दिया ये ऑफर
CNN-न्यूज18 ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि असीम मुनीर ने ट्रंप को पाकिस्तान बेशकीमती दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच देने का भरोसा दिया है. रेयर अर्थ एलीमेंट्स अमेरिकी रक्षा, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान में दुर्लभ मृदा तत्वों की वैश्विक आपूर्ति पर चीन का कब्जा है, जो इसका 70 फीसदी हिस्सा नियंत्रित करता है. वहीं प्रोसेसिंग पर 90 फीसदी इसका प्रभुत्व है.
इमरान खान की पार्टी ने उठाए डील को लेकर सवाल
इस सीक्रेट डील के बीच इमरान खान की पार्टी ने भी कई सवाल उठाए हैं. PTI ने मांग की है कि सरकार अमेरिका और अमेरिकी कंपनियों के साथ हुए सभी समझौतों की पूरी जानकारी सबके सामने रखे. पार्टी के सूचना सचिव शेख वक्कास अकराम ने कहा कि संसद और जनता को इन सीक्रेट डील्स के बारे में बताया जाए. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मामला केवल 50 करोड़ डॉलर के खनिज समझौते तक सीमित नहीं है.