संजीव त्रिवेदी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में ख्वाजा आसिफ कह रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को 3 दशक से फंडिंग कर रहा है। ये वीडियो अमेरिकी न्यूज चैनल Sky News को दिए साक्षात्कार का बताया जा रहा है। उन्होंने इंटरव्यू में माना कि पाकिस्तान दहशतगर्दों को फंडिंग देता है, ये काम वह कई वर्षों से अमेरिका के कहने पर करता आया है। यह करना एक गलती थी। हम पश्चिमी देशों के कहने पर यह गंदा काम कर रहे हैं। इसमें ग्रेट ब्रिटेन भी शामिल है। हालांकि न्यूज24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में आसिफ यह भी कहते दिख रहे हैं कि भारत की तरफ से होने वाले हमले के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:कौन सा पाकिस्तानी वीजा भारत में मान्य, किन-किन लोगों को 48 घंटे में छोड़ना होगा देश?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत आतंकवाद को फैला रहा है। साक्षात्कार से पहले इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनके पास खुफिया जानकारी आई है। भारत पाकिस्तान के साथ पूर्ण युद्ध की जगह आतंकवादी हमलों की योजना बना रहा है। पाकिस्तान की फौज किसी भी हमले से निपटने के लिए तैयार है। अगर भारत की भूमिका पाकिस्तान में हुए किसी भी हमले में मिली तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। इससे पहले भी ख्वाजा भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। ख्वाजा ने कहा था कि जंग की स्थिति में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Pakistani defense minister Khawaja Asif responds to Yalda Hakim’s question on Pakistan funding terrorists.
“Well, we have been doing this dirty work for United States and west for 3 decades….including Great Britain” pic.twitter.com/hjjAya7iQp
— Viper 🇮🇳 (@viper202020) April 25, 2025
पाकिस्तान ने तोड़ा शिमला समझौता
इस्लामाबाद में भारत के कड़े फैसले लेने के बाद पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई घई। ख्वाजा ने कहा कि आतंकवादी हमले बदला लेने जैसे होंगे। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने शिमला समझौता तोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर भी रोक लगा दी गई है। भारत इससे पहले ही कड़े फैसले ले चुका है। भारत ने सिंधु जल संधि रद्द कर दी है। पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा है कि उसके लिए निर्धारित पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने जैसा माना जाएगा।
यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी को लिखा ‘उग्रवादी’, अमेरिकी संसद ने लगाई फटकार