---विज्ञापन---

दुनिया

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने दो दिन के लिए क्यों बंद किया एयर रूट? नोटिफिकेशन जारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। इस बीच पाकिस्तान के दो शहरों के बीच एयर रूट दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जानें क्या है वजह

Author Written By: Sanjeev Trivedi Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 28, 2025 21:32

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है और उनकी सेना पूरी तरह अलर्ट पर है। इसी बीच पाकिस्तान ने दो बड़े शहरों के बीच दो दिन के लिए एयर रूट भी बंद कर दिया है। इसे लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

दरअसल, पाकिस्तान में लाहौर से लेकर इस्लामाबाद के बीच के एयर रूट को 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बंद रखा गया है। सरकार ने इसे लेकर NOTAM (Notice to Airmen) भी जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इस क्षेत्र में दो दिनों तक सेना का युद्धाभ्यास (मिलिट्री एक्सरसाइज) प्रस्तावित है।

---विज्ञापन---

रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को तैयार कर लिया है और पूरी सेना को अलर्ट पर रखा गया है।


उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ओर से लगातार बयानबाजी बढ़ रही है। इस संभावित खतरे को देखते हुए पाकिस्तान की सेना ने सरकार को अलर्ट किया है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर खतरा महसूस हुआ, तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘सेना अलर्ट पर, कभी भी हो सकता है हमला’ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान ने मचाई हलचल

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। आरोप है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की जान ली थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए थे। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कुछ कदम उठाए थे। तभी से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री संभावित हमले की आशंका जता रहे हैं।

First published on: Apr 28, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें