World News in Hindi: ब्रिटेन में नताली फ्लीट कुछ दिनों पहले ही हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की ओर से नवनियुक्त सांसद निर्वाचित हुई है। फ्लीट ने जीबी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कई सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 23 साल उनका परिवार बेहद गरीब था और दर-दर की ठोकरें खा रहा था। उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी।
फ्लीट ने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने बेहद कम उम्र में बच्चें को जन्म दे दिया था। इसलिए वह शर्म और अपराधबोध से भरी हुई थी। लेकिन वह अपनी बेटी को अच्छे से अच्छा जीवन देना चाहती थी। इसके लिए वो दृढ़ संकल्पित भी थीं। उन्होंने कहा कि मैं एक बच्ची थी और मुझे नहीं पता था मैं असुरक्षित संबंध बना रही हूं। वो एक वृद्ध व्यक्ति था। नताली फ्लीट ने कहा कि यह बलात्कार था।
बलात्कार के कारण जन्म लेते हैं हर साल 3000 बच्चे
लेबर पार्टी की सांसद ने कहा कि मैं अपनी स्थिति में बहुत कम मदद पाने के बाद अब ऐसी महिलाओं की आवाज बनने की कोशिश कर रही हूं जिनके बच्चों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। नताली ने कहा कि मुझे रिसर्च से पता चला है कि बलात्कार के कारण हर साल 3000 से अधिक गर्भधारण होते हैं। ऐसे में इन महिलाओं की मदद के लिए कोई दान-संस्था नहीं है।
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव से हटने की इनसाइड स्टोरीः कौन है डेमोक्रेटिक पार्टी का बॉस, किसके कहने पर रेस से हटे बाइडेन
जो कुछ हूं लेबर पार्टी की वजह से हूं
नताली फ्लीट ने कहा कि अब जब उन्हें नई भूमिका मिली है तो वह परिवर्तन लाने के लिए उत्सुक है। इसके अलावा वह अवसरों के बाधाओं को तोड़ने का माद्दा रखती है। पिछली सरकार ने मेरे जीवन को बदल दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं वह पुरानी सरकार की वजह से हूं।