---विज्ञापन---

जहरीले इंजेक्शन लगाने थे, अब दी जाएगी खौफनाक मौत; कौन है वो शख्स, जिसका साइन हुआ डेथ वारंट

First Nitrogen Gas Death Penalty: पहली बार एक शख्स को इतनी खौफनाक मौत दी जाएगी कि इसके बारे में जानकारी ही रूह कांप जाएगी। एक बार नाकाम रहने के बाद दूसरी बार मारने की कोशिश है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 24, 2024 18:07
Share :
Kenneth Eugene Smith
केनेथ स्मिथ, जिसे दुनिया की सबसे खौफनाक मौत देने की तैयारी की जा रही है।

America Alabama Police Reacy For First Nitrogen Gas Death Penalty: जहरीले इंजेक्शन लगाकर मारा जाना था, लेकिन शायद भगवान को अभी उसकी मौत मंजूरी नहीं थी। कई कोशिशों के बाद भी डॉक्टरों को नसें नहीं मिलीं और उसके डेथ वारंट को निरस्त कर दिया गया।

अब एक बार फिर उसके डेथ वारंट साइन हुए हैं, लेकिन इस बार उसे इतनी खौफनाक मौत दी जाएगी, जो आज तक किसी को नहीं दी गई होगी। कल 25 जनवरी 2024 को एक शख्स को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की नींद सुला दिया जाएगा। यह सजा अमेरिका के अल्बामा में दी जाएगी।

---विज्ञापन---

 

अब से पहले किसी को नहीं दी गई  ऐसी मौत

बात हो रही है, केनेथ इयूजीन स्मिथ की जो पहला अमेरिकी होगा, जिसे सजा-ए-मौत होने पर भी दूसरी बार मौत की नींद सुलाने की कोशिश की जा रही है। वह पहला अमेरिकी होगा, जिसे नाइट्रोजन गैस देकर मारा जाएगा। हालांकि मानव अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों द्वारा इस सजा का विरोध किया जा रहा है।

दलील दी गई है कि नाइट्रोजन गैस से मौत देने का तरीका पहले कभी इस्तेमाल नहीं हुआ। यह प्रताड़ना और क्रूरता होगी। अमानवीय और मर्यादाओं के खिलाफ होगा, लेकिन फेडलर कोर्ट ने इस सजा पर रोक लगाने की अपील रिजेक्ट कर दी है।

 

क्यो दी जाएगी केनेथ स्मिथ को खौफनाक मौत?

स्मिथ और उसके दोस्त ने 1989 में एक पादरी की पत्नी एलिज़ाबेथ सेनेट की हत्या की थी। उन्होंने उसे मारने के लिए एक हजार डॉलर लिए थे। दोनों ने उसे पहले चाकू से गोदा, फिर पीट-पीटकर उसकी जान ले ली थी।

कई साल केस चलने के बाद 1996 में अलबामा की एक ज्यूरी ने स्मिथ को उम्रकैद की सज़ा सुनाई, लेकिन जज ने उम्रकैद को सजा-ए-मौत में बदल दिया। इसके बाद नवंबर 2022 में उसे ‘हॉलमैन करेक्शनल फैसिलिटी’ नामक जेल के ‘डेथ चैम्बर’ में ले जाया गया। वहां उसे ज़हरीले रसायन के इंजेक्शन लगाने थे, लेकिन नस नहीं मिलने से नाकामी हाथ लगी।

 

टाइट मास्क बांधकर नाइट्रोजन अंद खींचेगा स्मिथ

नाकाम कोशिश के बाद डेथ वारंट निरस्त कर दिया गया। अब उसे नाइट्रोजन गैस देकर मार जाएगा। उसके चेहरे पर एयरटाइट मास्क बांधा जाएगा। इसके बाद उसे जबरदस्ती नाइट्रोजन गैस को सांस के साथ अंदर खींचने के लिए मजबूर किया जाएगा। नाइट्रोजन शरीर को निष्क्रिय करती है।

इसलिए जैसे ही नाइट्रोजन शरीर के अंदर जाएगी, ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी और वह मर जाएगा। अलबामा के गवर्नर के. आइवी के निर्देशानुसार अटॉर्नी जनरल ने बयान दिया है कि इस बार अलबामा प्रशासन 25 जनवरी को स्मिथ को मौत की सजा देने के लिए तैयार है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 24, 2024 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें