Netherlands Train Fire: दक्षिणी नीदरलैंड में एक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन की टक्कर में कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें डिरेल हो गई और ट्रेन में आग भी लग गई। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने मंगलवार को बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हेग और एम्स्टर्डम के बीच ट्रेनों की टक्कर की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद घायलों को वूर्सचोटेन शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रॉडकास्टर एनओएस के अनुसार, दुर्घटना राजधानी एम्स्टर्डम से लगभग 55 किलोमीटर (34 मील) दक्षिण में वूर्सचोटेन गांव में लगभग 3.30 बजे (01:30 GMT) हुई।
और पढ़िए – चीन ने मध्य अमेरिका की यात्रा के दौरान यूएस हाउस स्पीकर से मिलने के खिलाफ ताइवान के राष्ट्रपति को चेतावनी दी
Netherlands | Several people were 'seriously injured' and a fire broke out after a passenger train carrying at least 50 people derailed following a collision with a freight train in the Netherlands, reports Reuters citing local emergency services
— ANI (@ANI) April 4, 2023
---विज्ञापन---
दो बोगियां पटरी से उतरीं
ट्रेन की चार में से दो बोगियां पटरी से उतर गईं और एएनपी समाचार एजेंसी ने पिछले डिब्बे में आग लगने की सूचना दी। NOS ने हॉलैंड्स मध्य सुरक्षा क्षेत्र के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शुरुआत में यात्री ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकराने की खबर थी लेकिन बाद में जानकारी आई कि यात्री ट्रेन निर्माणकार्य में जुटी ट्रैक पर मौजूद एक क्रेन से टकरा गई थी।
और पढ़िए – Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में बड़ा हादसा, नाव में आग लगने से 31 लोगों की झुलसकर मौत
एनओएस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सहित आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया है। ट्रेन लीडेन से द हेग जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। रूट पर ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।