Nepal President Election: नेपाल राष्ट्र को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। गुरुवार शाम आए नतीजों में नेपाल कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट रामचंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है। उन्हें 33,802 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को महज 15,518 वोट हासिल हुए।
रामचंद्र पौडेल को प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाले आठ दलीय गठबंधन ने समर्थन दिया था। जबकि नेम्बवांग सीपीएन-यूएमएल से जुड़े हुए थे। बता दें कि सीपीएन-यूएमएल नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
और पढ़िए – Germany Church Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 लोगों की हुई मौत, कई घायल
Ram Chandra Paudel elected new Nepal president
Read @ANI Story | https://t.co/h5VpSicEQ1#Nepal #RamChandraPaudel pic.twitter.com/rzi8eBlDtE
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2023
सीपीएन-यूएमएल नेपाल की दूसरी बड़ी पार्टी
चुनाव से पहले सीपीएन-यूएमएल ने मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इस पार्टी के चीफ पूर्व पीएम केपी शर्मा हैं। विवाद की वजह राष्ट्रपति पद के चुनाव में पौडेल को मौजूदा सरकार द्वारा समर्थन देने को लेकर उपजी थी।
यह भी पढ़ें: NEP vs SCO: 61 रन पर गिर गए थे 5 विकेट, नेपाल के कप्तान ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीना मैच
देउबा ने पौडेल को दी बधाई
रामचंद्र पौडेल ने 214 सांसदों और 352 विधानसभा सदस्यों का वोट प्राप्त किया। नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने रामचंद्र पौडेल को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे मित्र राम चंद्र पौडेलजी को राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई।
और पढ़िए – तोशखाना विवाद: इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने आरेस्ट वारंट पर रोक लगाने से किया इनकार
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 882 मतदाता
बता दें कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें 332 सांसद और सात प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं।
गणतंत्र होने के बाद यह तीसरा चुनाव
चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने कहा कि 518 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों और 313 सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By