---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल में बारिश से आई आपदा में अब तक 61 लोगों की हुई मौत, चार पर्वतारोही अभी भी लापता

नेपाल में दो दिन हुई लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार सुबह से बारिश कम हो गई है, लेकिन नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाकों में तबाही अभी भी जारी है, जहां पिछले हफ़्ते भारी बारिश हुई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 6, 2025 23:00
फोटो- ANI

Nepal Flood News Today: नेपाल में दो दिन हुई लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार सुबह से बारिश कम हो गई है, लेकिन नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाकों में तबाही अभी भी जारी है, जहां पिछले हफ़्ते भारी बारिश हुई थी.

नेपाल पुलिस के डेटाबेस के अनुसार, सोमवार शाम तक पूरे नेपाल में कुल 10 जिलों में कम से कम 61 लोगों की जान जा चुकी है. सड़क के कुछ हिस्से, धान के खेत और घर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं, जिससे बाढ़ के मैदानों में रहने वाले लोगों जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

---विज्ञापन---

बारिश में धान भी हुई नष्ट

नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके में महोत्तरी जिले के एक बाढ़ पीड़ित ने एएनआई को बताया, ‘धान से लेकर सभी बुनियादी चीजें (बाढ़ से) नष्ट हो गई हैं और यहां कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. यहां सब कुछ जाम हो गया है; सभी इमारतें और बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए हैं और संकट की इस घड़ी में अधिकारियों से कोई सहायता नहीं मिली है. हमारे पास जो कुछ भी था वह सब जलमग्न हो गया है, हर जगह नुकसान हुआ है.’

जलेश्वर के एक अन्य बाढ़ पीड़ित ने एएनआई को बताया, ‘बाढ़ के पानी से सभी घर जलमग्न हो गए हैं. नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया जा सका है, सभी कपड़े गायब हो गए हैं और हम अब वहां तक ​​नहीं पहुंच सकते क्योंकि यह चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है. पानी कम नहीं हो रहा है क्योंकि जल निकासी की कोई उचित सुविधा नहीं है’.

---विज्ञापन---

गर्भवती महिलाओं को बचाया

नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है. इसके अलावा, नेपाल सेना ने इलाम जिले में बारिश और सड़क अवरोध के कारण फंसी चार गर्भवती महिलाओं को भी हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बचाया और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- क्या हो गई अमेरिका-पाकिस्तान के बीच सीक्रेट डील, खास तोहफा लेकर पहुंचे शहबाज-असीम; मचा बवाल

चार पर्वतारोही लापता हुए

जानकारी के मुताबिक, कुल 16 लोगों का यह समूह काठमांडू से लांगटांग नेशनल पार्क क्षेत्र की ओर ट्रेक पर निकला था. शनिवार को लगातार बारिश के बाद एक तेज बहाव वाले झरने में बह जाने से चार पर्वतारोही संस्कृति श्रेष्ठ (26), किसन श्रेष्ठ (25), सनिता श्रेष्ठ (26) और रवि श्रेष्ठ (23) लापता हो गए. इनमें से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं और सभी भक्तपुर जिले के रहने वाले हैं.

First published on: Oct 06, 2025 11:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.