Nepal Earthquake Horrible and Latest Pictures: नेपाल में काठमांडू के पास जाजरकोट में आए भूकंप ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई है। ताजा अपडेट की बात करें तो भूकंप के कारण हादसों में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल मीडिया के मुताबिक मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। उधर, घायलों की संख्या भी 1100 से कहीं ज्यादा बताई गई है।
यहां देखें तस्वीरें…
- नेपाल के पश्चिमी जिलों में शुक्रवार देर रात रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद यहां करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ 1100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
#WATCH | Nepal PM Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ arrives in Jajarkot and meets the people affected by the earthquake that struck the region last night.
---विज्ञापन---The death toll in the 6.4 magnitude earthquake stands at 129.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/sty7recDgR
— ANI (@ANI) November 4, 2023
- काठमांडू से करीब 500 किमी दूर जाजरकोट जिले में सबसे ज्यादा मौत होने की खबर सामने आई है। काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट में यहां के पुलिस उपाधीक्षक संतोष रोका ने बताया कि अकेले जाजरकोट में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मलबे में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
- जाजरकोट के अलावा रुकुम, पश्चिमी रुकुम, आथबिस्कोट आदि इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोगों की मरने की पुष्टि हुई है। इन इलाकों में घायलों की भी बड़ी संख्या है।
#WATCH | Nepal earthquake | The death toll in the 6.4 magnitude earthquake last night, has risen to 129.
Visuals from Jajarkot. pic.twitter.com/jq0tZ08Qrb
— ANI (@ANI) November 4, 2023
- इसी साल 22 अक्टूबर को भी काठमांडी घाटी और उसके आसपास के इलाके में भूकंप आया था। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। हालांकि तब किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं थी।
- भूकंप में नुकसान की सूचना पर नेपाल की तीनों रक्षा एजेंसियों को राहत कार्य में लगाया गया है। सभी इलाकों से घायलों को निकाल कर आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। नेपाल में भारी संख्या में हुई जनहानि के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बी ट्वीट करके दुख जताया है। (फोटो-काठमांडू पोस्ट)