नासा के कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में विचरण कर रहे हैं, जो अंतरिक्ष की दुनिया का अध्ययन करने में जुटे हैं। इन्हीं में से है नासा का स्पेसएक्स ड्रैगन एंड्योरेंस अंतरिक्ष यान है, जिसकी खिड़की से धरती की एक खूबसूरत तस्वीर क्लिक की गई।
नासा ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया। गत 27 अगस्त को स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पास पहुंचा था, तब यह तस्वीर ली गई थी। इस तस्वीर को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंतरिक्ष बाईं ओर है और पृथ्वी दाईं ओर है। केंद्र में जिब्राल्टर का नीला पानी है। दोनों तरफ यूरोप और अफ्रीका महाद्वीप हैं, जो भूरे और हरे रंग के हैं। जमीन और समुद्र के ऊपर आकाश में छोटे-छोटे सफेद बादल छाए हुए हैं। देखने में धरती जन्नत से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है।
यह भी पढ़ें: मेक्सिको की संसद में दिखाई गई ‘एलियन’ की 1000 साल पुरानी लाश, वैज्ञानिकों ने किए चौंकाने वाले दावे
नासा ने खोजा धरती से बड़ा ग्रह
बता दें कि नासा ने धरती से कई प्रकाश वर्ष दूर एक बड़ा ग्रह खोज निकाला है। एक एक्सोप्लैनेट है, जिस पर काफी बड़ा महासागर है। यह पानी से भरा है और इस पर जीवन के संकेत भी मिल रहे हैं। इस ग्रह पर रसायन हैं। यह धरती से 8.6 गुना बड़ा है। नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने इसकी खोज की है। धरती से एजेंसी ने K2-18-बी ग्रह के वातावरण की जांच भी की है, जिसमें मीथेन और कार्बन-डाइ-ऑक्साइड समेत कार्बन के प्रभाव वाले अणु होने के बारे में भी जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें: ‘उस लड़की की कोई खास कीमत नहीं थी…’ अमेरिका में भारतीय छात्रा को पुलिस वाले ने मारी टक्कर, सामने आया वीडियो
जानिए क्या है K2-18-बी
K2-18-बी रहने योग्य इलाके में पाया जाता है। नासा का कहना है कि हो सकता है कि K2-18-बी एक हाइसीन एक्सोप्लैनेट हो। यह एक तारे K2-18 की परिक्रमा करता है। धरती से यह 120 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। धरती और नेपच्यून के बीच यह इलाका मिला है। नासा में यह काफी चर्चा का विषय है और इस पर अध्ययन जारी है। अगर इस ग्रह पर पानी और ऑक्सीजन मिल जाती है तो यह एक और धरती कहलाएगी और नासा की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।