---विज्ञापन---

दुनिया

ब्रिटेन के आसमान में रहस्यमयी घूमती रोशनी, UFO की अटकलें तेज

इस रहस्यमयी रोशनी ने एक बार फिर लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वैज्ञानिक जल्द ही इस घटना की जांच कर सकते हैं, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर UFO और एलियंस को लेकर अटकलें चलती रहेंगी। यह घटना साबित करती है कि अंतरिक्ष का रहस्य अब भी लोगों के लिए पहेली बना हुआ है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 25, 2025 18:54
ufo
ufo

ब्रिटेन के कई इलाकों में लोगों ने आसमान में एक अजीब-सी घूमती हुई रोशनी देखी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यह चमकदार गोल रोशनी (जिसे लोग ‘स्पिनिंग ऑर्ब’ कह रहे हैं) धीरे-धीरे आसमान में घूमती नजर आई और फिर कुछ देर बाद गायब हो गई। ग्रेटर मैनचेस्टर, डर्बीशायर और यॉर्कशायर के लोगों ने इस नजारे को देखा और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हुई।

किस तरह की थी ये रोशनी?

चश्मदीदों के मुताबिक, यह रोशनी किसी बड़े चमकदार भंवर (वॉरटेक्स) की तरह लग रही थी, जिसके चारों ओर धुंधली रिंग्स (छल्ले) थीं। लोग इसे करीब 2 मिनट तक आसमान में घूमते हुए देखते रहे। इसके बाद यह अचानक गायब हो गई।

---विज्ञापन---

लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?

इस अजीब नजारे को देखकर कई लोग हैरान रह गए और अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा, “क्या किसी और ने ये अजीब रोशनी देखी? ये बस घूमती रही और फिर गायब हो गई!” वहीं एक महिला ने लिखा, “मैंने बच्चों के साथ इसे देखा और हम सब डर गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।” इसके अलावा एक और शख्स ने कहा, “ऐसा लगा जैसे आसमान में रोशनी का भंवर तैर रहा हो। ये बहुत अजीब था।”

सिर्फ ब्रिटेन में ही नहीं, यूरोप में भी दिखी यह रोशनी

यह घटना सिर्फ ब्रिटेन तक ही सीमित नहीं रही। स्लोवेनिया और स्वीडन में भी लोगों ने इसी तरह की घूमती रोशनी देखी और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

क्या हो सकता है इस रहस्यमयी रोशनी का कारण?

अभी तक इस घटना का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह किसी सैटेलाइट या अंतरिक्ष में हुई किसी गतिविधि की वजह से हो सकता है। कई बार रॉकेट लॉन्च या सैटेलाइट की पोजिशन बदलने के दौरान ऐसी रोशनी दिखती है।

UFO की अटकलें तेज

इस अजीब घटना के बाद सोशल मीडिया पर UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) और एलियंस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग इसे एलियन स्पेसशिप या अंतरिक्ष से जुड़े किसी रहस्य से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक इस घटना की पूरी जांच नहीं हो जाती, किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

पहले भी देखी जा चुकी हैं ऐसी रहस्यमयी रोशनियां

यह पहली बार नहीं है जब आसमान में ऐसी अजीब रोशनी दिखी गई हो। इससे पहले भी दुनिया के कई हिस्सों में इस तरह की रहस्यमयी घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार ये मीटीऑराइट, रॉकेट लॉन्च या अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों का नतीजा होती हैं।

First published on: Mar 25, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें