---विज्ञापन---

दुनिया

थाईलैंड में भूकंप का सबसे अधिक असर किस पर हुआ? UNICEF अधिकारी ने बताया विनाशकारी

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से अब तक 1,644 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत राहत सामग्री और बचाव दल भेजा गया। यूनिसेफ अधिकारी ने बताया कि इस घटना से सबसे अधिक प्रभावित कौन हुआ है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 30, 2025 16:51

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के कारण भारी तबाही मची हुई है। दोनों देशों में नुकसान का अब तक आकलन नहीं हो पाया है। बैंकॉक में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 17 हो गई। बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के अनुसार, 32 लोग घायल हुए हैं और 82 अभी भी लापता हैं। म्यांमार में अब तक 1,644 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,408 लोग घायल हुए हैं। इस आपदा को लेकर यूनिसेफ अधिकारी ने बताया कि इस घटना से सबसे अधिक प्रभावित कौन हुआ है।

म्यांमार-थाईलैंड भूकंप के बाद यूनिसेफ की क्षेत्रीय संचार प्रमुख एलियन लूथी ने कहा कि बच्चों पर इसका प्रभाव विनाशकारी है। यह एक ऐसा देश है जो पहले से ही संकट में है। लाखों लोगों के पास पहले से ही बुनियादी जरूरतों तक पहुंच नहीं थी और अब इस आपदा ने उन्हें और अधिक कठिनाई में डाल दिया है।

---विज्ञापन---

‘बच्चों पर देना होगा सबसे अधिक ध्यान’

एलियन लूथी ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित रखना होनी चाहिए। दूसरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि लोगों के पास आश्रय हो और स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों में इसकी कमी जरूर होगी। उन्होंने कहा कि हमें यह देखने की जरूरत है कि बच्चों की सहायता कैसे की जाए, क्योंकि उनमें से कई मनोवैज्ञानिक आघात का सामना कर रहे हैं। हम दूसरों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि वे सामान्य बचपन में लौट सकें, जिसके वे हकदार हैं।

भारत ने भेजी सहायता

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत नई दिल्ली ने पड़ोसी देश में दो नौसैनिक जहाज भेजे हैं और एक फील्ड अस्पताल को एयरलिफ्ट कर म्यांमार भेजा गया है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक ब्रीफिंग में कहा कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैनिक जहाज वहां भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पति पत्नी बन जिंदगी बिताई, अब निकले बहन-भाई, DNA टेस्ट ने बदल दिया रिश्ता

भारतीय सेना का एक विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमार पहुंचा और फिर एक अन्य विमान से बचाव कर्मियों को भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि भारत, म्यांमार में बचाव कर्मियों को पहुंचाने वाला पहला देश बन गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 30, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें