---विज्ञापन---

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: मस्क-जुकरबर्ग पिंजरे में करेंगे ‘फाइट’, यहां होगा लाइव स्ट्रीम

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: एलन मस्क और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग के बीच फाइट होगी। एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया कि मेटा के सीईओ के साथ उनकी लड़ाई को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था। दोनों टेक दिग्गजों ने पिछले महीने ऑनलाइन दुनिया में आग लगा […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2023 15:06
Share :
Elon Musk vs Mark Zuckerberg

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: एलन मस्क और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग के बीच फाइट होगी। एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया कि मेटा के सीईओ के साथ उनकी लड़ाई को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था। दोनों टेक दिग्गजों ने पिछले महीने ऑनलाइन दुनिया में आग लगा दी थी जब उन्होंने पिंजरे की लड़ाई में एक-दूसरे का सामना करने की चुनौती स्वीकार कर ली थी। इस फाइट से होने वाली कमाई को दान किया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच फाइट को लेकर खबरें चल रही हैं। हाल में ही UFS के प्रेसिडेंट ने मस्क और जुकरबर्ग की लड़ाई को कंफर्म किया था। सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है, यूएफसी अध्यक्ष डाना व्हाइट ने कहा है कि वह मस्क बनाम जुकरबर्ग मैचअप को वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की ‘यह दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई होगी।’

---विज्ञापन---

मस्क ने किया ट्वीट 

मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘ज़क बनाम मस्क की लड़ाई एक्स पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी।’ मार्क जुकरबर्ग ने इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की मस्क की पुष्टि पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले रविवार को मस्क ने एक्स पर कहा था कि वह “दिन भर वजन उठा रहे थे लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास वर्कआउट करने का समय नहीं था इसलिए वे काम पर वेट लाते हैं।

ज़करबर्ग ले रहे हैं ट्रेनिंग

कुछ हफ़्ते पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ज़करबर्ग को दो प्रसिद्ध अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियंस (UFC) इजराइल अदेसान्या और अलेक्जेंडर वोल्कानोव्स्की के साथ पोज देते हुए देखा गया था। टीएमजेड के अनुसार, जुकरबर्ग पिछले कुछ दिनों में इस पीढ़ी के दो सर्वश्रेष्ठ आधुनिक एमएमए फाइटर के साथ गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कैसे हुई इसकी शुरुआत

इस लड़ाई की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल में Threads नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया। मस्क ने इसपर चिंता जाहिर की थी। एक यूजर्स ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiui Jitsu आता है, जवाब में मस्क ने लिखा था कि वे केज फाइट के लिए तैयार हैं, अगर वे भी तैयार हो तो? इसके जवाब में जकरबर्ग ने लिखा कि मुझे लोकेशन दीजिए।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 06, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें