---विज्ञापन---

दुनिया

हमारे 5000 से ज्यादा लोग इजराइली जेलों में बंद हैं, भारत में फिलिस्तीन के राजदूत का बड़ा बयान

Palestine Ambassador to India Statement on Israel Hamas War: इजराइल और हमास (फिलिस्तान) के बीच भीषण युद्ध जारी है। दोनों ओर से नरसंहार की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 9, 2023 13:31
Israel Hamas War, Palestine Ambassador to India, Adnan Abu Al Haija on Adnan Abu Al Haija

Palestine Ambassador to India Adnan Abu Al Haija Statement on Israel Hamas War: इजराइल और हमास (फिलिस्तान) के बीच भीषण युद्ध जारी है। दोनों ओर से नरसंहार की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में सामने आया है कि इजराइल में गाजा स्थित किबुत्ज रीम के पास एक पार्टी साइट पर हमास आतंकियों ने हमला कर दिया। नरसंहार किया और अब यहां 260 लाशें मिली हैं। ऐसे में भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा का बड़ा बयान सामने आया है।

इजराइल ने हमारे 260 लोगों को मारा

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली में फिलिस्तानी राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी राय रखी। हालांकि चारों ओर हमास के कामों की निंदा हो रही है। अदनान से पूछा गया कि वे फिलिस्तीनियों के बारे में क्या कहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत से फिलिस्तीन के 260 लोग (इजरायल द्वारा) मारे गए हैं। वे भी आम नागरिक थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड वॉर-3 का काउंटडाउन शुरू! 4 देशों के बीच जंग जारी, 14 देशों के बीच तनाव दे रहे ऐसे ही संकेत

हमारे लोगों को जेलों में डाल रखा है

इसके अलावा इजराइल की जेलों में 5,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोग हैं। इजराइल में हमारे लगभग 300 लोग प्रशासनिक लोग हिरासत में हैं। वे खुद को रिहा कराने के लिए भूख हड़ताल पर हैं। इजरायलियों के पास उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में डाल रखा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमास के कामों की जो भी निंदा करना चाहते है, वह कर सकता है।

इजराइल हमास में जारी है भीषण युद्ध

बता दें कि इजलाइल और हमास में इस वक्त भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है। हाल में युद्ध की कई वीभत्स तस्वीरें सामने आई हैं। हमास के आतंकी इजराइल से महिलाओं और युवतियों को अपहरण करके ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं दूसरे देशों से इजराइल में घूमने आए लोगों को बख्शा नहीं जा रहा है। इस युद्ध को रोकने के लिए कई देशों की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 09, 2023 01:31 PM

संबंधित खबरें