Stage Collapse During Election Rally In Mexico : उत्तरी मेक्सिको में हुई एक चुनावी रैली ट्रैजेडी में बदल गई जब अचानक मंच गिर गया। बुधवार की रात हुई इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत होने की खबर है। जान गंवाने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें वहां बने अफरा-तफरी के हालात साफ देखे जा सकते हैं।
A strong gust of wind caused parts of a stage to collapse during an election rally in Nuevo Leon in northern Mexico.
At least nine people were killed and at least 60 were injured in the incident, according to local media.
Some of the injured are in critical condition. pic.twitter.com/ePRcNpp7pM---विज्ञापन---— FlashFeed (@FlashFeed365) May 23, 2024
फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग चिल्ला रहे हैं और गिरते मंच की चपेट में आने से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रही हैं। मंच का स्ट्रक्चर वहां गिरा जहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होरहे अल्वारेज मेनेज और उनकी सिटिजंस मूवमेंट पार्टी के सदस्य मौजूद थे। हालांकि, अल्वारेज को गंभीर चोट नहीं आई है। इसे लेकर गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने खेद जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि हादसे में एक नाबालिग समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई है।
मेक्सिको में चल रहा तेज बारिश और तूफान का दौर
अल्वारेज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं ठीक हूं और अधिकारियों के संपर्क में हूं। उन्होंने लिखा कि मेरी प्राथमिकता पीड़ितों की देख-रेख करना है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि मेक्सिको इस समय भारी बारिश और तेज हवाओं का सामना कर रहा है। यहां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। ऐसे में गवर्नर गार्सिया ने लोगों से अपील की है कि तूफानों से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करें।
NEW THIS MORNING: Strong wind gust topples stage at election rally in northern Mexico, killing at least 9 people
(Warning: Video might be difficult to watch)
READ MORE HERE: https://t.co/NkIPc0w1Ln pic.twitter.com/7miNSfJZO5
— Steve McCarron KOMO (@SteveTVNews) May 23, 2024
राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ने सस्पेंड किए चुनावी कैंपेन
जिस कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई वह सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया शहर के मेयर पद के लिए सिटिजंस मूवमेंट पार्टी की कैंडिडेट लोरेनिया कैनावाटी की क्लोजिंग कैंपेन रैली थी। घटना के बाद अल्वारेज ने अपनी आगामी कैंपेंस सस्पेंड कर दी हैं। वह फिलहाल सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया में ही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आखिरी शख्स को अस्पताल नहीं पहुंचा दिया जाएगा तब तक मैं यहीं रहूंगा। इस हादसे में उनकी टीम के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।