मैक्सिको में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। एक ट्रेन ने डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन ने बस के बीच हिस्से को निशाना बनाया। हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। अभी तक 45 लोग घायल हो गए हैं।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि 8 सितंबर को मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित अटलाको मुल्को शहर में एक ट्रेन और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई।
इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ हादसा
मामले में मेक्सिको राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि आपातकालीन दल अभी भी दुर्घटना स्थल पर काम कर रहे हैं, जो कई गोदामों और कारखानों वाले औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
वायरल हुआ घटना का वीडियो
हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि दुर्घटना कैसे हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बस भारी ट्रैफिक को पार करते हुए धीरे-धीरे रेल की पटरियों को पार करने वाली थी। अचानक, एक तेज रफ्तार ट्रेन आई और डबल डेकर बस को बीच से टक्कर मारती है, जिससे बस पटरियों पर धंस जाती है। और ट्रेन बस के खींचते हुए काफी दूर तक ले जाती है।
लापरवाही के चलते हुए हादसा
वायरल वीडियो में बस और सड़क पर चल रहे ट्रैफिक के बीच में कोई बैरियर नहीं है, न ही कोई ट्रैफिक सिग्नल दिखाई दे रहा है। बस सीधी जाती है और कुछ सेकंड में ही ट्रेन की चपेट में आ जाती है और 8 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। हादसा होने से कुछ सेकंड पहले ही कुछ वाहन क्रॉसिंग पर करते दिखाई दे रहे हैं।
चार साल पहले भी हुआ था हादसा
मई, 2021 में मेक्सिको सिटी मेट्रो (टेज़ोन्को और ओलिवोस स्टेशनों के बीच) में लाइन 12 का एक ऊंचा खंड ढह गया, क्योंकि एक ट्रेन इसके ऊपर से गुजरी थी। इस भीषण हादसे में करीब 26 लोगों की मौत हुई थीम वहीं 98 घायल हो गए थे। जांच में टीम ने खराब वेल्डिंग, डिजाइन की कमियों, विशेष रूप से कार्यात्मक स्टड की कमी और लंबे समय से चली आ रही संरचनात्मक खामियों को बताया था।