---विज्ञापन---

दुनिया

मैक्सिको में ट्रेन ने डबल डेकर बस के उड़ाए परखच्चे, 8 लोगों की मौत, वीडियो वायरल

मैक्सिको में एक भीषण हादसे में डबल डेकर बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रोड पर जाकर डबल टेकर बस क्रॉसिंग से ट्रेन के सामने आ गई। हादसे में अभी तक 8 लोगों की मरने की खबर हैं। वहीं 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 9, 2025 05:13
मैक्सिको में सोमवार को ट्रेन और डबल डेकर बस में हुई भि़डंत।

मैक्सिको में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। एक ट्रेन  ने डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन ने बस के बीच हिस्से को निशाना बनाया। हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। अभी तक 45 लोग घायल हो गए हैं।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि 8 सितंबर को मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित अटलाको मुल्को शहर में एक ट्रेन और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई।

---विज्ञापन---

इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ हादसा

मामले में मेक्सिको राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि आपातकालीन दल अभी भी दुर्घटना स्थल पर काम कर रहे हैं, जो कई गोदामों और कारखानों वाले औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।

वायरल हुआ घटना का वीडियो

हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि दुर्घटना कैसे हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बस भारी ट्रैफिक को पार करते हुए धीरे-धीरे रेल की पटरियों को पार करने वाली थी। अचानक, एक तेज रफ्तार ट्रेन आई और डबल डेकर बस को बीच से टक्कर मारती है, जिससे बस पटरियों पर धंस जाती है। और ट्रेन बस के खींचते हुए काफी दूर तक ले जाती है।

---विज्ञापन---

लापरवाही के चलते हुए हादसा

वायरल वीडियो में बस और सड़क पर चल रहे ट्रैफिक के बीच में कोई बैरियर नहीं है, न ही कोई ट्रैफिक सिग्नल दिखाई दे रहा है। बस सीधी जाती है और कुछ सेकंड में ही ट्रेन की चपेट में आ जाती है और 8 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। हादसा होने से कुछ सेकंड पहले ही कुछ वाहन क्रॉसिंग पर करते दिखाई दे रहे हैं।

चार साल पहले भी हुआ था हादसा

मई, 2021 में मेक्सिको सिटी मेट्रो (टेज़ोन्को और ओलिवोस स्टेशनों के बीच) में लाइन 12 का एक ऊंचा खंड ढह गया, क्योंकि एक ट्रेन इसके ऊपर से गुजरी थी। इस भीषण हादसे में करीब 26 लोगों की मौत हुई थीम वहीं 98 घायल हो गए थे। जांच में टीम ने खराब वेल्डिंग, डिजाइन की कमियों, विशेष रूप से कार्यात्मक स्टड की कमी और लंबे समय से चली आ रही संरचनात्मक खामियों को बताया था।

First published on: Sep 08, 2025 11:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.