Mexico Bus Accident: मेक्सिको में यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार हो गई। बस के खाई में गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए जिनमें 17 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिलेनियो की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को यात्रियों से भरी बस मेक्सिको सिटी से योसोंडुआ जा रही थी।
आपातकालीन कर्मियों के अनुसार, बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। मिलेनियो के अनुसार, दुर्घटना मैग्डेलेना पेनास्को शहर में हुई और इसकी पुष्टि ओक्साका के गवर्नर ने भी ट्विटर पर की। बता दें कि मिलेनियो मेक्सिको का एक राष्ट्रीय समाचार पत्र है।
Mexico | A bus travelling through the southern Mexican state of Oaxaca crashed into a ravine, killing 27 people, authorities said. 21 people were injured, of whom 12 are in critical condition, said Oaxaca Interior Minister Jesus Romero: Reuters
— ANI (@ANI) July 5, 2023
---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक, घायलों को ट्लाक्सियाको सिविल प्रोटेक्शन के कर्मियों ने मैग्डेलेना पेनास्को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण घायलों के इलाज के लिए शहर के सभी डॉक्टरों से मदद मांगी गयी।
25 से 27 हुई मृतकों की संख्या
शुरुआत में बताया गया कि 25 लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल लोगों को त्लाक्सियाको में आईएमएसएस क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। हालांकि, चोटों की गंभीरता के कारण दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गई। ओक्साका सरकार के महासचिव जीसस रोमेरो लोपेज ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 6:30 बजे (स्थानीय समय) हुई।
मृतकों में 13 महिलाएं और एक नवजात शामिल
मिलेनियो के अनुसार, मृतकों में 13 महिलाएं और 13 पुरुष और एक साल का बच्चा था। ओक्साका के गवर्नर सॉलोमन जारा ने दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया है और विभिन्न राज्य एजेंसियों को पीड़ितों की देखभाल के लिए घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया है।