Melbourne Horrific Car Accident 5 Indian Origin People Died: ऑस्ट्रेलिया में कार एक्सीडेंट में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। News.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग दो भारतीय परिवारों से थे। यह घटना मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में ग्रामीण विक्टोरिया के डेलेसफोर्ड में हुई। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि एक सफेद बीएमडब्ल्यू एसयूवी फुटपाथ पर चढ़ गई और रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के सामने लॉन में खड़े लोगों को कुचल दिया।
विक्टोरियन चीफ पुलिस कमिश्नर शेन पैटन ने बताया है कि चार पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनकी पहचान विवेक भाटिया (38), उनका बेटा विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अन्वी (नौ) और साथी जतिन चुघ (30) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल अन्वी को मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
UPDATE: A young boy and teenage girl are among the five fatalities in #Melbourne after a car crashed into a pub’s beer garden on Sunday nighthttps://t.co/tcHoytJHZx via @theage #accidents #emergency #hospitality
— Video Forensics (@Video_Forensics) November 5, 2023
---विज्ञापन---
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
रिपोर्ट में कहा गया है कि भाटिया की 36 वर्षीय पत्नी रुचि और छह वर्षीय बेटे अबीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पैर टूटने और अन्य चोटों के कारण अबीर की हालत गंभीर थी, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। हादसे में एक बच्चे समेत कई लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएमडब्ल्यू के ड्राइवर माउंट मैसेडोन निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी भी इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः भारतीय मूल के वकील ने जजों पर उठाए सवाल, कोर्ट ने 21 दिन के लिए भेजा जेल
कार ड्राइवर की हुई जांचें
पुलिस कमिश्नर पैटन ने कहा कि ड्राइवर का ब्रीदिंग टेस्ट किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी थी। इसके अलावा कार चालक का ब्लड टेस्ट भी कराया गया है। हादसे की पीड़ितों में से एक प्रतिभा शर्मा के परिवार ने मरने वालों के साथ अंतिम बातचीत का खुलासा किया है। उनके पिता विकास ने बताया कि उनकी मौत से ठीक दो घंटे पहले उन्होंने अपनी मां उर्मिला से बात की थी। उन्होंने मां से कहा कि वे एक शानदार में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः ‘बच्चों का कब्रिस्तान बन रहा गाजा’, UN महासचिव एंटोनियो ने इजराइल-हमास जंग पर जताई चिंता
हादसे के बाद भारतीय समुदाय में शोक
उधर, भयानक दुर्घटना ने मेलबर्न के उत्तर में स्थित छोटे से विक्टोरियन शहर को शोक का माहौल पैदा कर दिया है। साथ ही वहां रहने वाले भारतीय समुदाय में भी शोक है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये चौंकाने वाली खबर है। हमारी एक दोस्त और ऑस्ट्रेलियाई सिख सहायता के लिए समर्पित मेलबर्न की स्वयंसेवक प्रतिभा शर्मा, उनके पति जतिन, उनकी बेटी अन्वी और उनके दो दोस्तों की एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृत्यु हो गई।