Explosion in Mexico: मेक्सिको के हर्मोसिलो शहर में सुपरमार्केट में भयंकर विस्फोट के बाद लगी आग से 23 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. हादसा डे ऑफ द डेड फेस्टिवल के दौरान हुआ. राष्ट्रपति शीनबाम ने हादसे पर शोक जताया है और सोनारा के गवर्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. सोनारा रेड क्रॉस सोसायटी ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेडक्रॉस के 40 वॉलंटियर्स ने पुलिस और 10 एम्बुलेंस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
🇲🇽 A huge explosion at a Waldos store in downtown Hermosillo, #Mexico on Saturday, causing a fire that killed several people.
The blast happened around 2 p.m., trapping customers inside.
Authorities say at least 14 people may have died, including 8 minors, and more than 23… pic.twitter.com/om84EyaNjf---विज्ञापन---— Info Connect (@infoconnectnow) November 2, 2025
त्योहार की खुशी मातम में बदली
सोनारा राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है. देशभर में ‘डे ऑफ द डेड’ त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को लोग अपने दिवंगत परिजनों की याद में मनाते हैं. शोभायात्राएं निकालते हुए अपनों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दौरान हर्मोसिलो शहर की सुपर मार्केट में अचानक एक स्टोर में धमाका हो गया और भयंकर आग लग गई. 4 बच्चों समेत 23 लोगों के शव बरामद हुए हैं, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
जहरीली गैसों से घुटा लोगों का दम
अटॉर्नी जनरल ने बताया कि लोगों की मौत आग लगने से पैदा हुई जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण हुई. आग इतनी विकराल थी कि धुंआ तेजी से पूरे स्टोर में फैला. कांच की चारदिवारी और सिंगल एग्जिट गेट होने के कारण धुंआ बाहर नहीं निकल पाया और सांस लेने में दिक्कत के कारण लोग बेहोश हो गए. बाहर निकाले जाने तक वे दम तोड़ चुके थे. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं और शवों का परीक्षण किया है. धमाका होने और आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल फॉल्ट हो सकता है.
🚨 #BREAKING: Massive explosion at a supermarket in northern Mexico kills at least 23 and injures 11, officials confirm.
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) November 2, 2025
Authorities have ruled out an attack, calling it an accidental blast — investigations ongoing. 🇲🇽#Mexico #BreakingNews #Explosion #Breaking #LatinAmerica pic.twitter.com/Ueml2tlfCb
सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने बताया कि हर्मोसिलो नगरपालिका ने आतंकी हमला होने से इनकार किया है. धमाका होने और आग लगने की सही वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट लिखकर हादसे पर शोक जताया है.










