---विज्ञापन---

दुनिया

मेक्सिको में भयंकर विस्फोट से लगी आग, 4 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत, राष्ट्रपति शीनबाम ने जताया शोक

मेक्सिको में भयंकर विस्फोट से लगी आग, 4 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 2, 2025 13:05
Mexico Blast
मेक्सिको सरकार ने धमाके की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट तलब कर ली है.

Explosion in Mexico: मेक्सिको के हर्मोसिलो शहर में सुपरमार्केट में भयंकर विस्फोट के बाद लगी आग से 23 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. हादसा डे ऑफ द डेड फेस्टिवल के दौरान हुआ. राष्ट्रपति शीनबाम ने हादसे पर शोक जताया है और सोनारा के गवर्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. सोनारा रेड क्रॉस सोसायटी ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेडक्रॉस के 40 वॉलंटियर्स ने पुलिस और 10 एम्बुलेंस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

त्योहार की खुशी मातम में बदली

सोनारा राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है. देशभर में ‘डे ऑफ द डेड’ त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को लोग अपने दिवंगत परिजनों की याद में मनाते हैं. शोभायात्राएं निकालते हुए अपनों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दौरान हर्मोसिलो शहर की सुपर मार्केट में अचानक एक स्टोर में धमाका हो गया और भयंकर आग लग गई. 4 बच्चों समेत 23 लोगों के शव बरामद हुए हैं, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

जहरीली गैसों से घुटा लोगों का दम

अटॉर्नी जनरल ने बताया कि लोगों की मौत आग लगने से पैदा हुई जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण हुई. आग इतनी विकराल थी कि धुंआ तेजी से पूरे स्टोर में फैला. कांच की चारदिवारी और सिंगल एग्जिट गेट होने के कारण धुंआ बाहर नहीं निकल पाया और सांस लेने में दिक्कत के कारण लोग बेहोश हो गए. बाहर निकाले जाने तक वे दम तोड़ चुके थे. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं और शवों का परीक्षण किया है. धमाका होने और आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल फॉल्ट हो सकता है.

---विज्ञापन---

सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने बताया कि हर्मोसिलो नगरपालिका ने आतंकी हमला होने से इनकार किया है. धमाका होने और आग लगने की सही वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट लिखकर हादसे पर शोक जताया है.

First published on: Nov 02, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.