दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना और चिली के समुद्री तटों के पास शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके से धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप के तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर की ओर खुले आसमान की ओर भागने लगे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था। भूकंप को देखते हुए सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का आदेश
सुनामी के खतरे को देखते हुए चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने अंटार्कटिक और मैगलन क्षेत्र के समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का आदेश दिया है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच ड्रेक पैसेज में सिर्फ 10 किमी (6 मील) की गहराई पर आया। चिली और अर्जेंटीना भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं, क्योंकि यह इलाका ‘रिंग ऑफ फायर’ (आग का घेरा) कहलाने वाले भूभाग में स्थित है, जहां धरती की टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं और अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
#Breaking Arjantin’de 7.4 şiddetindeki #deprem anı 😳😳
Argentina
---विज्ञापन---#Earthquake #sismo #Argentina pic.twitter.com/uTdVO1ynjp
— Ceren Yosun (@CerenYosun) May 2, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो सामने आए, जिनमें प्यूर्टो विलियम्स में सुनामी चेतावनी सायरन बजते हुए और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा जा सकता है।
Tsunami Alert Triggers Evacuation in Chile’s Magallanes Region After 7.4 Earthquake
A 7.4-magnitude earthquake struck the Magallanes region of Chile, prompting a tsunami alert. https://t.co/JU9OqF7Nd9 pic.twitter.com/VZHWHmhYAk
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) May 2, 2025
सुनामी की चेतावनी के लिए बजे सायरन
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उशुआइया के तट से 219 किलोमीटर दूर था। भूकंप दोपहर करीब 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया। चिली के प्यूर्टो विलियम्स में सुनामी की चेतावनी जारी करने के लिए सायरन बजाया गया। भूकंप के बाद लोग ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली की ओर से भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर तटीय क्षेत्रों के लिए खतरनाक लहरों की चेतावनी जारी की गई है। इसके दायरे में अर्जेंटीना के साथ ही चिली का हिस्सा भी आता है।
A 7.4 magnitude earthquake hit the southern coasts of Chile and Argentina in South America, the US Geological Survey said on Friday.
A major tsunami warning was issued.
The epicentre of the quake was 219 kilometres off the coast of the Argentine city of Ushuaia at around 2 pm… pic.twitter.com/Pc2rzASK4N— SK Chakraborty (@sanjoychakra) May 2, 2025
स्थानीय पुलिस सहायता में जुटी
डी कैराबिनेरोस डी चिली ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि मैगलन क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी के बाद तटीय किनारे पर रह रहे लोगों और उनके परिवारों को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से निकासी प्रक्रिया में सहायता की जा रही है। चिली की हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सेवा (SHOA) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले घंटे में अंटार्कटिका और चिली के सुदूर दक्षिण में शहरों में समुद्री लहरें पहुंच जाएंगी।
#PuertoWilliams: ante la alerta de tsunami en la región de #Magallanes, mantenemos desvíos de tránsito y resguardo en el borde costero, apoyando a las personas y familias en este proceso de evacuación, de forma ordenada y segura. pic.twitter.com/TEtfeHHoQY
— Carabineros de Chile (@Carabdechile) May 2, 2025
भूकंप से निपटने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध: राष्ट्रपति
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि भूकंप से निपटने के लिए देश में सभी संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हम मैगलन क्षेत्र में समुद्र तट को खाली करने का आह्वान करते हैं। इस समय हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम तैयार रहे और अधिकारियों की बात मानें।’