---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका में यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 लोगों की मौत और 8 गंभीर घायल, एग्जाम दे रहे थे स्टूडेंट्स

Mass Shooting at Brown University: अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में फायरिंग से हड़कंप मच गया है. काले कपड़े पहने युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे 2 लोगों की जान चली गई. राष्ट्रपति ट्रंप ने घटनाक्रम पर शोक जताया है और पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 14, 2025 06:38
American Police | Mass Shooting | Brown University
पुलिस ने यूनिवर्सिटी को सील करके स्टूडेंट्स केा उनके घर भेज दिया है.

Mass Shooting in America: अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में घुसकर एक युवक ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलियां चलते ही यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया. रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर की घटना है, जिसकी पुष्टि प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने की. पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

काले कपड़े पहने हुए था हमलावर

प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि घायलों में छात्र-छात्राएं भी हैं, जो शाम करीब साढ़े 6 बजे की घटना है. काले कपड़े पहने युवक यूनिवर्सिटी में घुसा. उसके हाथ में गन थी, जिससे उसने गोलियां बरसाईं. पुलिस और FBI की टीम मौके पर मौजूद है. छात्रों से कहा गया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें. अपने कमरों में बंद रहें और किसी के भी खटखटाने पर दरवाजा न खोलें. यूनिवर्सिटी को सील करके लोगों को भी इससे दूर रहने को कहा गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी में चल रही हैं परीक्षाएं

पुलिस के अनुसार, शनिवार को यूनिवर्सिटी में विंटर सेशन के सेमेस्टर एग्जाम का दूसरा दिन था और स्टूडेंट्स कमरों के अंदर बैठे पेपर दे रहे थे. घटना बारुस और होली बिल्डिंग के पास हुई, जो 7 मंजिला इमारत है. इसमें इंजीनियरिंग और फिजिक्स डिपार्टमेंट हैं. 117 लैब, 150 ऑफिस, 15 क्लासरूम और 29 साइंस लैब हैं. यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट स्कूल है, जिसमें करीब 11000 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. फायरिंग होते ही अलार्म सिस्टम बजा और सभी छात्रों को कमरों में रहने का संदेश मिला.

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति ने घटना पर जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर घटनाक्रम पर अपडेट दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली. प्रोविडेंस पुलिस, यूनिवर्सिटी अधिकारियों और FBI जांच कर रही है. आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा. ईश्वर पीड़ितों और उनके परिवारों की आत्मा को शांति दे.

First published on: Dec 14, 2025 06:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.