Mass Shooting in America: अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में घुसकर एक युवक ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलियां चलते ही यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया. रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर की घटना है, जिसकी पुष्टि प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने की. पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
MASS SHOOTING AT RHODE ISLAND UNIVERSITY:
– Brown University, Providence
– Incident occurred during final exams
– Reports of gunfire inside an engineering building
– Early information suggests multiple victims, with scanner reporting ‘possibly 20'
– Fatalities have been reported… pic.twitter.com/2Qi2ZpoHaM---विज्ञापन---— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 13, 2025
काले कपड़े पहने हुए था हमलावर
प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि घायलों में छात्र-छात्राएं भी हैं, जो शाम करीब साढ़े 6 बजे की घटना है. काले कपड़े पहने युवक यूनिवर्सिटी में घुसा. उसके हाथ में गन थी, जिससे उसने गोलियां बरसाईं. पुलिस और FBI की टीम मौके पर मौजूद है. छात्रों से कहा गया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें. अपने कमरों में बंद रहें और किसी के भी खटखटाने पर दरवाजा न खोलें. यूनिवर्सिटी को सील करके लोगों को भी इससे दूर रहने को कहा गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी में चल रही हैं परीक्षाएं
पुलिस के अनुसार, शनिवार को यूनिवर्सिटी में विंटर सेशन के सेमेस्टर एग्जाम का दूसरा दिन था और स्टूडेंट्स कमरों के अंदर बैठे पेपर दे रहे थे. घटना बारुस और होली बिल्डिंग के पास हुई, जो 7 मंजिला इमारत है. इसमें इंजीनियरिंग और फिजिक्स डिपार्टमेंट हैं. 117 लैब, 150 ऑफिस, 15 क्लासरूम और 29 साइंस लैब हैं. यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट स्कूल है, जिसमें करीब 11000 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. फायरिंग होते ही अलार्म सिस्टम बजा और सभी छात्रों को कमरों में रहने का संदेश मिला.
BREAKING:
— Visegrád 24 (@visegrad24) December 13, 2025
Up to 20 people wounded in mass-shooting at Brown University in Providence, Rhode Island.
The suspect hasn’t been caught pic.twitter.com/m6tDmY9zSb
राष्ट्रपति ने घटना पर जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर घटनाक्रम पर अपडेट दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली. प्रोविडेंस पुलिस, यूनिवर्सिटी अधिकारियों और FBI जांच कर रही है. आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा. ईश्वर पीड़ितों और उनके परिवारों की आत्मा को शांति दे.










