Man Killed due to Sucked into Aircraft Engine: यूरोप के सबसे व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट पर खौफनाक हादसा हुआ है। एक शख्स टेकऑफ के दौरान जहाज के इंजन में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट रुकवाकर कैंसिल की गई। पैसेंजर्स को सेफ जोन में पहुंचाया गया।
पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से भिजवाने का इंतजाम भी किया गया। व्यक्ति की लाश को इंजन से निकालकर कब्जे में लिया गया और प्लेन को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति इंजन में कैसे फंसा? उसने सुसाइड किया या हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है। एयरलाइन ने भी अपने स्तर पर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
#BREAKING : Emergency crews at Amsterdam’s Schiphol Airport carried out a “massive response” after a person was pulled into the KLM jet engine.
---विज्ञापन---Passengers and crew members were reported to be on board the Embraer 190 aircraft when the incident occurred.#AmsterdamSchipholAirport… pic.twitter.com/kr1tHOetZz
— upuknews (@upuknews1) May 29, 2024
यह भी पढ़ें:Video: चुटकियों में राख 832 करोड़ का फाइटर जेट, दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू जहाज धू-धू कर जला
यूरोप के नीदरलैंड में हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट केअ अनुसार, हादसा नीदरलैंड में एम्स्टर्डम एयरपोर्ट पर हुआ, जो यूरोप के सबसे व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट में से एक है। बुधवार को KLM एयरलाइन की फ्लाइट KL1341 डेनमार्क के लिए टेकऑफ कर रही थी कि हादसा हो गया। एक व्यक्ति जहाज के इंजन वाले हिस्से में गिर गया और ब्लेड से कटने से उसकी मौत हो गई।
एयरलाइन और नीदरलैंड पुलिस हादसे की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। हादसा हुआ या सुसाइड की गई, इस बारे में भी अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है, लेकिन सुसाइड के एंगल से भी जांच की जा रही है। डच सैन्य पुलिस मारचौसी के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान ने ‘धोखा’ दिया, लाहौर समझौता तोड़ा; नवाज शरीफ ने कबूला ‘गुनाह’, स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल
पिछले साल भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस प्लेन से हादसा हुआ है, वह KLM एयरलाइन का प्लेन एम्ब्रेयर ERJ-190 था। यह प्लेन डबल इंजन जेट है, जिसमें करीब 100 लोग सफर कर सकते हैं। जेट प्लेन को सिटीहॉपर भी कहते हैं और इसका इस्तेमाल यूरोप के अंदर कम दूरी के सफर के लिए किया जाता है।
शिफोल एयरपोर्ट के मैनेजर ने कहा कि हमारी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं। हम उन यात्रियों और सहकर्मियों से भी संवदेना रखते हैं, जिन्होंने यह हादसा देखा। शिफोल यूरोप के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। यह तब सुर्खियों में आया, जब रैपर निकी मिनाज को यहां से अरेस्ट किया गया। पिछले साल टेक्सास के सैन एंटोनियो में डेल्टा पैसेंजर प्लेन के इंजन में फंसने से 27 वर्षीय एयरपोर्ट कर्मी की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें:जहाज में आग लगी, डरावना वीडियो वायरल; शिकागो एयरपोर्ट पर यूनाइटेड एयरलाइंस का प्लेन हादसे का शिकार