Maldives President Mohamed Muizzu To Face Impeachment : मालदीव की मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) देश के चीन समर्थक और भारत विरोधी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग शुरू करने जा रही है। एमडीपी के पास संसद में बहुमत है और महाभियोग की फाइलिंग के लिए सिग्नेचर जुटाने का काम शुरू हो चुका है।
Maldives: Opposition party readies to move impeachment motion against President Mohamed Muizzu.
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2024
विपक्ष के इस कदम के पीछे का कारण चीन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, मालदीव की सरकार ने माले में डॉक पर चीन के एक जासूसी जहाज को अनुमति दी थी। इसके लिए विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति मुइज्जू को उनके चीन समर्थक रुख के लिए निशाने पर लिया है। बीते रविवार को ही देश की संसद में सांसदों के बीच जमकर हाथापाई हो गई थी जिसके बाद एमडीपी ने यह फैसला लिया है।
भारत विरोधी कैंपेन चला बने थे राष्ट्रपति
सख्त भारत विरोधी रुख के साथ सत्ता में आए राष्ट्रपति मुइज्जू को पिछले कुछ सप्ताह से विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। इसमें एक बड़ा कारण भारत के साथ डिप्लोमैटिक तनाव भी शामिल है। मुइज्जू ने भारत से अपने उन सैनिकों को वापस बुलाने के लिए भी कहा है जो मालदीव में मौजूद हैं। बमुश्किल 80 भारतीय सैनिकों को उन्होंने मालदीव की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
भविष्य के लिए गलत है मुइज्जू की नीति
अगर इतिहास को देखें तो भारत और मालदीव के संबंध अच्छे रहे हैं। दोनों एक दूसरे का सहयोग करते आए हैं। लेकिन भारत को लेकर नीति में अचानक आए इस बदलाव को विपक्ष स्वीकार नहीं कर रहा है। एमडीपी का दावा है कि मुइज्जू सरकार की ओर से किया गया ये परिवर्तन देश के भविष्य के लिए बहुत नुकसानदायक है। मुइज्जू ने चुनाव भी इंडिया आउट नारे के साथ लड़ा था।
ये भी पढ़ें: चोरों ने चुरा लिए यूक्रेन के 332 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचा 2 साल का बच्चा
ये भी पढ़ें: नवाज शरीफ की 1 लाख की टोपी पर बवाल