Adam Azim Wins Male Mayoral Election Maldives : हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति बने मोहम्मद मुइज्जू को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एडम अजीम ने राजधानी माले में मेयर का चुनाव जीत लिया है। मुइज्जू ने राष्ट्रपति बनने के बाद करीब दो महीने पहले ही यह सीट छोड़ी थी।
Kudos @adamazim and to @MDPSecretariat on winning the Male’ Mayoral by-election!
---विज्ञापन---The capital city has said a categorical NO to President Muizzu and his policies – within just 58 days in office!#AdamAzim4Mayor #Vote4AdamAzim #VaaneKuraane #FehiThanavasMale pic.twitter.com/YRfr80soPl
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 13, 2024
---विज्ञापन---
अजीम की पार्टी के नेता अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि माले में मेयर के उपचुनाव में जीत के लिए एडम अजीम और एमडीपी सचिवालय को शुभकामनाएं। राजधानी ने महज 58 दिन के अंदर राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी नीतियों को न कह दिया है।
मेयर पद पर चुनाव के लिए शनिवार को 55 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ था। मालदीव के चुनाव आयोग के अनुसार 54,680 योग्य मतदाताओं में से लगभग 17,000 ने मतदान किया था। सत्ताधारी पार्टी नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार आयशा अजीमा शकूर को हार का सामना करना पड़ा।
इंडिया आउट कैंपेन के जरिए सत्ता में आए मुइज्जू
बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू मालदीव की सत्ता में ‘इंडिया आउट’ अभियान के जरिए आए थे। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और मालदीव के संबंधों में अच्छा-खासा तनाव आया है। उनके कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते भारत में मालदीव विरोधी माहौल बना हुआ है।
कौन हैं राजधानी माले के नए मेयर एडम अजीम
एडम अजीम एमडीपी के नेता कर्नल (रिटायर्ड) मोहम्मद नजीम के छोटे भाई हैं। वह धनगेठी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि भी हैं। एमडीपी सरकार के दौरान मालदीव ट्रांसपोर्ट एंड कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी के प्रमुख रहते हुए वह अपने डायरेक्ट सुपरविजन में करोड़ों की कीमत वाले कई प्रोजेक्ट्स का संचालन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कहां गए यूक्रेन को दिए गए 100 करोड़ डॉलर के अमेरिकी हथियार?
ये भी पढ़ें: कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान की जनता ने चुना है नया राष्ट्रपति
ये भी पढ़ें: चीन जाने के बाद और तीखे हुए मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के तेवर