---विज्ञापन---

कौन हैं Francoise Bettencourt Meyers? 100 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने वाली दुनिया की पहली महिला

Who Is Francoise Bettencourt Meyers: कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लोरियल एसए की वाइस चेयरपर्सन दुनिया की 12वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं। वह 100 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 29, 2023 20:23
Share :
Francoise Bettencourt Meyers

Who Is Francoise Bettencourt Meyers : लोरियल की उत्तराधिकारी फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। 100 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति गुरुवार को बढ़कर 100.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

---विज्ञापन---

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी लोरियल एसए के शेयरों में पिछले दिनों में खासा उछाल आया है। लोरियल एसए का शेयर 1998 के बाद से अपने सबसे अच्छे साल में एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसी के साथ फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स ने 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दुनियाभर में फैली है लोरियल कंपनी

70 वर्षीय बेटनकोर्ट मेयर्स अभी लोरियल बोर्ड की वाइस-चेयरपर्सन हैं। 268 अरब डॉलर कीमत वाली लोरियल कंपनी दुनियाभर में फैली है। कंपनी में बेटनकोर्ट मेयर्स की फैमिली सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। इनका कंपनी में करीब 35 प्रतिशत शेयर है। बेटनकोर्ट मेयर्स के बेटे जीन विक्टर मेयर्स और निकोलस मेयर्स कंपनी में डायरेक्टर हैं।

बेटनकोर्ट मेयर्स के दादा यूजीन शूएलर ने 1909 में लोरियल कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने हेयर डाई बनाई और खुद उसका उत्पादन शुरू किया। बाद में बिक्री के लिए कंपनी खोल ली। आज दुनियाभर में ये कंपनी कारोबार करती है। इसके कॉस्मेटिक आइटम्स कई देशों में बेचे जाते हैं।

बेटनकोर्ट मेयर्स के बारे में दिलचस्प बातें

बेटनकोर्ट मेयर्स की जिंदगी की बात करें तो वो चकाचौंध वाली दुनिया से दूर रहती हैं। बेटनकोर्ट अपनी लाइफ प्राइवेट रखती हैं। उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं। बेटनकोर्ट मेयर्स अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। 2017 में उनकी मां का निधन हो गया था और उनकी संपत्ति भी बेटनकोर्ट मेयर्स को मिली थी।

बेटेनकोर्ट मेयर्स अपने परिवार की होल्डिंग कंपनी टेथिस की अध्यक्ष भी हैं, जिसमें लोरियल की हिस्सेदारी है। उनके पति जीन-पियरे मेयर्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी हैं।

दुनिया की 12वीं सबसे अमीर हैं मेयर्स

बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया की 12वीं सबसे अमीर शख्सियत भी हैं। वो मेक्सिको के कार्लोस स्लिम से आगे निकल चुकी हैं। हालांकि वो लग्जरी प्रोडक्ट सप्लायर लुई वुइटन के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट से पीछे हैं जिनकी संपत्ति 179 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें: इस साल सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी दौलत

ये भी पढ़ें: कौन हैं चीन के नए रक्षा मंत्री डोंग जुन?

ये भी पढ़ें: इंसान के मरने के बाद क्या होता है?

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की भारतीय सीमा पर नई हरकत

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 29, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें