last breath of scientist in test tube: लोग अक्सर अपनी मौत से पहले अपने परिजनों को अपनी आखिरी इच्छा जरूर बताते हैं, जिसे मरने वाले का सबसे करीबी पारिवारिक सदस्य उस अंतिम इच्छा को पूरा करने का प्रयास भी करता है या फिर कई मामलों में इंसान के मरने से पहले उसका सबसे करीबी इंसान अपने मन मुताबिक कुछ अलग करने की सोचता है। ऐसा ही कुछ एक अमरीकी वैज्ञानिक के साथ हुआ, जिनका नाम शायद आज हमारी जुबां पर न हो लेकिन उनके द्वारा बनाई गई चीजें आज भी हमारे आपके बीच रोजमर्रा की जरूरत बन गई है। बताया जाता है कि महान अमेरिकी वैज्ञानिक और बिजनेसमैन थॉमस अल्वा एडिसन की अंतिम सांसें आज भी एक टेस्ट ट्यूब में कैद करके सुरक्षित रखी गई हैं और इस काम को लेकर अमेरिकी उद्योगपति हेनरी फोर्ड ने उनके बेटे को सलाह दी थी, जिसके बाद उनके बेटे ने उनकी अंतिम सांसों को कैद कर लिया।
इन अविष्कारों के साथ थॉमस अल्वा एडिसन को मिली पहचान
महान अमेरिकी वैज्ञानिक और बिजनेसमैन थॉमस अल्वा एडिसन की अंतिम सांसों को अमेरिका के मिशिगन के डियरबॉर्न में स्थित हेनरी फोर्ड संग्रहालय में एक टेस्ट ट्यूब में सुरक्षित रखा गया है। आपको बताते चलें कि एडिसन के अविष्कारों को आज भी हम अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया को रोशनी की किरण दिखाने वाले थॉमस एल्वा एडिसन को उनके अद्भुत आविष्कारों की वजह से दुनिया उन्हें भरपूर आदर और सम्मान देती है। उन्होंने अपने दौर में बिजली के उपकरण, संचार के साथ साउंस रिकॉर्डिंग और वीडियोग्राफी जैसे क्षेत्रों में कई उपकरणों को बनाकर तैयार किया, जिनमें फोनोग्राफ के साथ मोशन पिक्चर कैमरा और इलेक्ट्रिक लाइट बल्ब शामिल है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पहली इंडस्ट्रियल रीसर्च लैब की भी स्थापना की।
हेनरी फोर्ड ने दी थी सांसों को कैद करने की सलाह
आपको बताते चलें कि अमेरिकी उद्योगपति व फोर्ड कार कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड कार कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड भी महान आविष्कारक थॉमस एडिसन को अपना आदर्श मानते थे। ऐसा माना जाता है कि हेनरी फोर्ड ने ही एडिसन के बेटे को इस बात की सलाह दी थी कि वो अपने पिता की अंतिम सांसों को किसी तरह कैद करके सुरक्षित कर लें। इस दौरान उन्होंने 1931 में फोर्ड ने एडिसन के बेटे चार्ल्स एडिसन को अपने पिता की अंतिम सांसों को लेने और साथ ही उनके मुंह के पास टेस्ट ट्यूब रखकर उनके पास बैठने की सलाह दी।
अंतिम समय में थॉमस अल्वा एडिसन के बिस्तर के पास मिले 8 टेस्ट ट्यूब
थॉमस अल्वा एडिसन की मौत के बाद उनके बिस्तर के पास अंतिम समय में 8 टेस्ट ट्यूब पाए गए थे। हालांकि इस बात पर कुछ लोगों का कहना है कि हेनरी फोर्ड वैज्ञानिक एडिसन की आत्मा को कैद करना चाहते थे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह थॉमस अल्वा एडिसन को पुनर्जीवित कर सकते हैं। वहीं, थॉमस अल्वा एडिसन के बेटे चार्ल्स का कहना था कि उनके पिता को मुख्य रूप से विद्युत क्षेत्रों में रुचि के याद किया जाता है, लेकिन उनका सबसे अधिक जुड़ाव रसायन विज्ञान था। लिहाजा, ये सुनने में अजीब नहीं लगेगा कि रसायन विज्ञान में रुचि रखने वाले एडिशन के अंत समय में उनके पास टेस्ट ट्यूब ही पाए गए।
हेनरी फोर्ड म्यूजियम में रखी है थॉमस अल्वा एडिसन की अंतिम सांसों की टेस्ट ट्यूब
जानकारी के मुताबिक, थॉमस अल्वा एडिसन की मृत्यु के बाद वहां मौजूद एडिसन के चिकित्सक डॉ. ह्यूबर्ट एस. होवे के जरिए मिशिगन स्थित संग्रहालय में उनकी अंतिम सांसों वाली टेस्ट ट्यूब को पैराफिन से सील करके रखा गया। उनमें से एक टेस्ट ट्यूब को हेनरी फोर्ड को सौप दिया गया और फिर 1947 में हेनरी फोर्ड की मृत्यु के बाद फोर्ड की संपत्ति डियरबॉर्न, मिशिगन में हेनरी फोर्ड संग्रहालय को दे दी गई थी। जिसके बाद उस अंतिम सांसों वाले टेस्ट ट्यूब को 20 से अधिक सालों तक एक बॉक्स में सुरक्षित रखा गया था। 1978 में स्टाफ के लोगों की ओर से कई अन्य चीजों के साथ उस टेस्ट ट्यूब को बरामद किया गया और तब से अभी तक उसे प्रदर्शनी में संग्रहालय में रखा गया है।