Kuwait Massive Fire: कुवैत के मंगफ शहर में लगी भीषण आग 40 भारतीयों की मौत का कारण बन गई। बिल्डिंग हाउसिंग वर्कर्स में लगी आग के कारण कई लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि आग सुबह 6 बजे (भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे) लगी। घटना के बाद पूरे शहर में खलबली मची हुई है। आग एकदम लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। पुलिस का दावा है कि आग जिस इमारत में लगी, उसका इस्तेमाल घरेलू कामगार करते हैं। बड़ी संख्या में लोगों को आग से बचाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से कई लोगों को नहीं बचाया जा सका।
काफी लोग अंदर फंस गए थे, जिनकी धुएं और आग के कारण जान चली गई। इमारत में सिर्फ काम करने वाले लोग ही रहते हैं। फिलहाल इसमें 160 लोगों के रहने की पुष्टि हुई है। इनमें अधिकतर लोग भारतीय थे। जो एक ही कंपनी में काम करते हैं। इनमें मजदूरों की तादाद भी अधिक है। मारे गए अधिकतर भारतीय साउथ के हैं। पुलिस कमांडर के अनुसार अधिकतर लोग केरल और आसपास के थे। केरल के 5 मृतकों की पहचान हो गई है।
Deeply shocked by the news of the fire incident in Kuwait city. There are reportedly over 40 deaths and over 50 have been hospitalized. Our Ambassador has gone to the camp. We are awaiting further information.
Deepest condolences to the families of those who tragically lost…
---विज्ञापन---— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2024
43 लोगों को अस्पतालों में करवाया दाखिल
मंगफ शहर में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, बचाव दल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची थी। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि आग लगने के बाद जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। लगभग 43 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। भारतीय दूतावास सभी भारतीयों के संपर्क में है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है। जयशंकर ने कहा कि उनको 40 से अधिक लोगों की मौत से गहरा सदमा लगा है। 50 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हमारे राजदूत सभी लोगों के संपर्क में हैं। झुलसे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना वे करते हैं। दूतावास को सभी लोगों की हेल्प करने के लिए कहा गया है।