---विज्ञापन---

Kuwait Fire: माल‍िक ह‍िंदुस्‍तानी फ‍िर भी नहीं प‍िघला द‍िल! भेड़-बकर‍ियों की तरह ठूंस द‍िए 196 लोग

Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में 6 मंजिला इमारत में भीषण अग्निकांड से 40 से अधिक भारतीय मजदूरों की मौत हो गई। मामले में भारत सरकार स्थानीय प्रशासन और कुवैत सरकार से संपर्क में है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 13, 2024 12:11
Share :
Kuwait Fire
कुवैत अग्निकांड का इंडिया कनेक्शन आया सामने

Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 40 से अधिक भारतीय थे। अग्निकांड को लेकर कुवैत सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इमारत के मालिक और अन्य लोगों को अरेस्ट करने के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद कई अहम और बड़ी जानकारियां सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिस इमारत में मजदूर ठहरे थे उसका मालिकाना हक केरल के बिजनेसमैन केजी अब्राहम के पास है। केजी की कंपनी 1977 से ही कुवैत में ऑयल इंडस्ट्रीज का हिस्सा है। मारे गए सभी मजदूर भी इसी कंपनी में काम करते थे।

राॅयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने यहां रहने वाले मजदूरों के लिए इस बिल्डिंग में रहने का इंतजाम किया था। इमारत में कुल 196 लोग रह रहे थे। विदेश मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई मजदूरों को इमारत में रहने के लिए मजबूर किया गया था। आग बुधवार सुबह तड़के 4 बजे के आसपास लगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छह मंजिला इमारत के किचन में सबसे पहले आग लगी थी। इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरी इमारत में फैल गई।

---विज्ञापन---

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचेंगे कुवैत

जानकारी के अनुसार सभी मजदूर नाइट शिफ्ट करके घर लौटे थे और सो रहे थे। आग लगने के बाद कई लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। वहीं तंग जगह होने की वजह से मजदूर भाग भी नहीं पाए। वहीं कुछ मजदूरों ने तो जान बचाने के लिए इमारत की छत से कूद गए। वहीं आग लगने के बाद से ही कुवैत सरकार पूरी तरह एक्शन में है। गृहमंत्री शेख फहद अल यूसुफ भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अग्निकांड को कुवैत के इतिहास का सबसे भयानक अग्निकांड बताया जा रहा है।

वहीं अग्निकांड के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने आज सुबह कुवैत के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि अग्निकांड को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। पीएम मोदी ने कल शाम में रिव्यू मीटिंग की।

ये भी पढ़ेंः Kuwait Fire: 40 भारतीय जिंदा जले, जानें कैसे भड़की थी आग; बिल्डिंग के मालिक का भारत से खास कनेक्शन

ये भी पढ़ेंः कुवैत की जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें क्या कर रहे थे भारतीय? जानें वजह

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 13, 2024 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें