---विज्ञापन---

कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों समेत 53 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Kuwait Fire Kills 41: कुवैत की एक इमारत में लगी भयंकर आग की घटना में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 40 भारतीयों की जान भी गई है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है और बचाव कार्य चल रहा है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jun 12, 2024 20:16
Share :
Kuwait Fire
कुवैत में भीषण आग।

Kuwait Fire : कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। घटना में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 40 भारतीय बताए जा रहे हैं। सुबह करीब 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी आग के चलते घायल हुए लगभग 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है, आग पर काबू पा लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारियों के साथ मिल कर काम किया जा रहा है। बता दें कि पीएमओ कार्यालय की ओर से नवनिर्वाचित विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत के लिए रवाना होने का निर्देश जारी किया गया है।

इस दर्दनाक घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे अंबेसडर कैंप पर गए हैं। हमारी एंबेसी अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगी। हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी उसमें कुछ भारतीय कर्मचारी भी थे। इसे लेकर कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है। दूतावास ने कहा है कि भारतीयों की मदद के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन कई की जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक सीनियर पुलिस कमांडर ने बताया कि इस इमारत में कर्मचारियों को रखा जाता था और आग लगने के समय बड़ी संख्या में लोग अंदर थे। हालांकि, इस बात का अभी तक नहीं पता चल पाया है कि इमारत में रहने वाले कर्मचारी किस तरह का काम करते थे और वह सब मूल रूप से कहां-कहां के रहने वाले थे। फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है।

First published on: Jun 12, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें