---विज्ञापन---

राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए जो बाइडेन, कमला हैरिस हो सकती हैं अगली उम्मीदवार

Joe Biden Out US Presidential Elections 2024 : अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति इस चुनाव से बाहर हो गए। उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। अब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 22, 2024 00:27
Share :
Joe Biden
राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए जो बाइडेन।

Joe Biden Out US Presidential Elections 2024 : अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है। इस इलेक्शन में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा था, लेकिन जो बाइडेन अचानक से राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गए। उन्होंने रविवार को अचानक से अपना नाम वापस ले लिया। इसे लेकर राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कहा जा रहा है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की अगली उम्मीदवार हो सकती हैं।

बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

यूएस के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कार्यकाल के बचे समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनका पहला फैसला कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था और यह उनका अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।

यह भी पढे़ं : पैसा, पावर और पॉलिटिक्सः अमेरिकी राजनीति में भारतीयों के दबदबे का राज क्या? 10 साल में बदल गई ‘दुनिया’

बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का किया समर्थन

जो बाइडेन ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए उनका सपोर्ट कमला हैरिस को है। डेमोक्रेट को अब एक साथ आने और डोनाल्ड ट्रंप को हराने का वक्त आ गया है। चलिए ऐसा करते हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने की चर्चा चल रही थी। उन्होंने एक पत्र लिखकर और एक्स पर ट्वीट कर राष्ट्रपति चुनाव से खुद का बाहर कर लिया। इसे लेकर वे अगले हफ्ते देश को संबोधित भी करेंगे।

लाइव डिबेट में ट्रंप से पिछड़ गए थे बाइडेन

गौरतलब है कि बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब वे लाइव डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप से पीछे हो गए थे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच पहली लाइव डिबेट हुई थी। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाएंगे।

यह भी पढे़ं : अमेरिकी चुनाव से पहले बाइडन के साथ होगा ‘खेला’! ओबामा के बयान ने दी इन खबरों को हवा

कमला हैरिस हो सकती हैं उम्मीदवार

अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जल्द उनके नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि जो बाइडेन द्वारा चुनाव नहीं लड़ने के बाद कमला हैरिस के सामने क्या रिपब्लिकन पार्टी से कोई नया दावेदार आएगा या फिर डोनाल्ड्र ट्रंप ही चुनाव लड़ेंगे।

First published on: Jul 21, 2024 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें