Joe Biden Out US Presidential Elections 2024 : अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है। इस इलेक्शन में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा था, लेकिन जो बाइडेन अचानक से राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गए। उन्होंने रविवार को अचानक से अपना नाम वापस ले लिया। इसे लेकर राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कहा जा रहा है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की अगली उम्मीदवार हो सकती हैं।
बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
यूएस के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कार्यकाल के बचे समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनका पहला फैसला कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था और यह उनका अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।
यह भी पढे़ं : पैसा, पावर और पॉलिटिक्सः अमेरिकी राजनीति में भारतीयों के दबदबे का राज क्या? 10 साल में बदल गई ‘दुनिया’
My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. And it’s been the best… pic.twitter.com/x8DnvuImJV
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का किया समर्थन
जो बाइडेन ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए उनका सपोर्ट कमला हैरिस को है। डेमोक्रेट को अब एक साथ आने और डोनाल्ड ट्रंप को हराने का वक्त आ गया है। चलिए ऐसा करते हैं। आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने की चर्चा चल रही थी। उन्होंने एक पत्र लिखकर और एक्स पर ट्वीट कर राष्ट्रपति चुनाव से खुद का बाहर कर लिया। इसे लेकर वे अगले हफ्ते देश को संबोधित भी करेंगे।
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
लाइव डिबेट में ट्रंप से पिछड़ गए थे बाइडेन
गौरतलब है कि बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब वे लाइव डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप से पीछे हो गए थे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच पहली लाइव डिबेट हुई थी। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाएंगे।
यह भी पढे़ं : अमेरिकी चुनाव से पहले बाइडन के साथ होगा ‘खेला’! ओबामा के बयान ने दी इन खबरों को हवा
कमला हैरिस हो सकती हैं उम्मीदवार
अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जल्द उनके नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि जो बाइडेन द्वारा चुनाव नहीं लड़ने के बाद कमला हैरिस के सामने क्या रिपब्लिकन पार्टी से कोई नया दावेदार आएगा या फिर डोनाल्ड्र ट्रंप ही चुनाव लड़ेंगे।
Edited By