Jaskirat Singh Sidhu Punjabi truck can be deported to India from Canada: कनाडा में साल 2018 में 16 हॉकी खिलाड़ियों की हत्या के मामले में सजा काट रहे इंडो-कनाडाई ट्रक ड्राइवर जसकीरत सिंह सिद्धू को भारत भेजा जा सकता है। जसकीरत के वकील ने उसको भारत न भेजने के लिए अदालत में याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने खारीज कर दिया। साथ ही कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने भी उसको कनाडा से भारत भेजने की सिफारिश की है।
ट्रक से हुई थी दुर्घटना
कनाडा के सस्केचेवान राज्य में भारतीय मूल के सिद्धू ने अपने ट्रक ट्रेलर से हम्बोल्ट ब्रोंकोस हॉकी क्लब के खिलाड़ियों को ले जा रही बस में टक्कर मार दी थी, इस दुर्घटना में 16 युवा हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। जबकि 13 लोग घायल हो हुए थे। इस मामले में कनाडा की अदालत ने सिद्धू को आठ साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सिद्धू की ओर से दलील दी जाती है कि वह ट्रक ड्राइविंग में नया था और 2018 में हुई दुर्घटना से एक महीने से भी कम समय पहले नौकरी पर था।
A Punjabi truck driver, who killed 16 Canadian junior hockey players and injured 13 others by jumping red light in April 2018, faces deportation to India.#JaskiratSinghSidhu #Canada pic.twitter.com/ncGqoQrJXD
— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 15, 2023
---विज्ञापन---
मृतकों के परिजनों ने की भारत भेजने की मांग
जानकारी के अनुसार, सिद्धू को इसी साल पैरोल मिली थी, उसने अदालत में गुहार लगाई कि उसके निर्वासन को रोक दिया जाए क्योंकि दुर्घटना से पहले उसका रिकॉर्ड साफ था। सिद्धू की याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश पॉल क्रैम्पटन ने कहा कि सिद्दू की वजह से कई लोगों की मौत हुई, जो बहुत ही विनाशकारी था, इससे कई लोग टूट गए। जबकि कई उम्मीदें और सपने चकनाचूर हो गए।
वहीं, सिद्धू अभी भी मानवीय आधार पर कनाडा में रहने की अनुमति मांग सकते हैं। हालांकि, मृतक के एक पिता ने कहा कि वह नहीं चाहते कि सिद्धू को कनाडा में रहने दिया जाए। उस व्यक्ति के प्रति हमारे मन में कोई बुरी भावना नहीं है, बस हम उसे दोबारा कभी नहीं देखना चाहते।
ये भी पढ़ें: China के बीजिंग में आपस में टकराईं 2 मेट्रो, करीब 500 लोग घायल
ये भी पढ़ें: चीन की शह पर आखिर भारत को क्यों आंख दिखा रहा है 5 लाख आबादी वाला देश
ये भी पढ़ें: इजराइल की सेना पर गाजा में गिरी गाज, हमास ने बिछाए ट्रैप