---विज्ञापन---

दुनिया

Japan Coronavirus Death: जापान में कोविड से संबंधित मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 456 लोगों की गई जान

Japan Coronavirus Death: कोविड-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। चीन और जापान के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब जापान ने आज (6 जनवरी) को 456 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी, जो एक दिन में दर्ज होने वाली मौतों में सबसे अधिक है। […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jan 7, 2023 14:16

Japan Coronavirus Death: कोविड-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। चीन और जापान के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब जापान ने आज (6 जनवरी) को 456 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी, जो एक दिन में दर्ज होने वाली मौतों में सबसे अधिक है। बता दें कि देश में केवल एक महीने के अंतराल में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस पर लगाम लगाना मुश्किल हो रखा है।

नए साल को देखते हुए पहले ही चिंताएं थीं कि कोविड संक्रमण और मृत्यु संख्या बढ़ेगी। देश ने 245,542 कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है, जो गुरुवार को दर्ज किए गए मामलों के कारण 18,638 केस बढ़ाते हैं। वहीं, टोक्यो ने 20,720 नए मामले दर्ज किए, पिछल दिन के मुकाबले 15 मामले कम आए। 6 जनवरी को जापान सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह बताया गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएस्कूल में बच्चे की पिटाई देख वसीम अकरम का दहला दिल, वीडियो वायरल

गंभीर लक्षण वाले मरीज भी बढ़े

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या 53 हुई, यह गुरुवार से चार अधिक है। वहीं, गंभीर मरीजों की पूरे देश में संख्या 659 है, गुरुवार के मुकाबले 9 ज्यादा।

---विज्ञापन---

दिसंबर 2022 में जापान ने कोविड के कारण रिकॉर्ड 7,688 मौतें दर्ज कीं, जो पिछली कोरोना वायरस लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 मौतों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ गया। Mainichi Japan के अनुसार, आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 06, 2023 06:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.