---विज्ञापन---

दुनिया

इस्तांबुल में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, डरकर भागते दिखे लोग

तुर्की के इस्तांबुल और आसपास के क्षेत्रों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र मरमारा सागर में था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। फिलहाल किसी नुकसान या घायल की खबर नहीं है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 23, 2025 23:00
earthquake
earthquake

तुर्की के इस्तांबुल और उसके आस-पास के इलाकों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था। अभी तक मिली खबरों के अनुसार, किसी तरह के नुकसान या घायल होने की खबर नहीं है। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था।

भूकंप का असर आस पास के राज्यों में भी महसूस किया गया है। भूकंप के बाद घबराए हुए लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6 .2 की तीव्रता का भूकंप आया। आस-पास के प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए। उन्होंने लिखा कि टीम अब नुकसान का आंकलन कर रही है। मैं भूकंप से प्रभावित हमारे नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हमारे देश और हमारे राष्ट्र को आपदाओं से बचाएं।

---विज्ञापन---

भूकंप के बाद भागते लोग

समुद्र में दिखा ये दृश्य

भूकंप के बाद पार्क में रुके लोग

भूकंप आने के बाद वैज्ञानिकों ने चतावनी दी कि कुछ समय बाद एक और झटका महसूस किया जा सकता है। इसके बाद लोग अपनी इमारतों को खाली करने के बाद लोग पार्क में एकत्रित हो गए और वहीं पर तम्बू लगाकर काफी देर तक रुके रहे। माना जा रहा है कि बैंकॉक में भूकंप से मची त्रासदी की वजहं से लोगों में जबरदस्त भय था।

First published on: Apr 23, 2025 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें