---विज्ञापन---

इजराइली खुफिया एजेंसी ने पिछले हफ्ते किया था दावा- ‘हमास हमला नहीं करेगा’, अचानक मिसाइल दाग कर दी 600 लोगों की हत्या

Israel Palestine Conflict: इजराइली लेफ्ट विंग अखबार हारेत्ज के अनुसार, पिछले सप्ताह सुरक्षा सेवाओं के एक आकलन में पाया गया कि हमास इजराइल पर हमला नहीं करेगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 22:31
Share :
इजराइली खुफिया एजेंसी ने पिछले हफ्ते कहा -'हमास हमला नहीं करेगा', अचानक मिसाइल दाग कर दी 600 लोगों की मौत

Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार की सुबह इजराइल पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद इजराइल ने भी हमास पर मिसाइल दागे थे। अब तक की ताजा जानकारी के अनुसार, इस वॉर में इजराइल के 600 नागरिकों की जान जा चुकी है। जबकि, हमास के चरमपंथी समूह समेत फिलिस्तीन के 400 लोगों की मौत हो चुकी है। लड़ाई अभी भी जारी है और मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि, जब से हमास ने इजराइल पर हमला किया है, एक बात सबसे ज्यादा चर्चा में की इजराइल की खुफिया एजेंसी को इस हमले के बारे में पता क्यों नहीं चला। इसी बीच कहा जा रहा है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी ने गलत निष्कर्ष निकाल की हमास हमला नहीं करेगा।

पूर्ण पैमाने पर युद्ध नहीं भड़का सकता

इजराइली अधिकारियों ने गलत निष्कर्ष निकाला कि हमास इजराइल के साथ पूर्ण पैमाने पर युद्ध नहीं भड़का सकता है। यह सवाल हमास के हमले के बाद तेल अवीव की प्रमुख खुफिया विफलताओं पर सवालों के बीच उठाया गया था। इजराइली लेफ्ट विंग अखबार हारेत्ज के अनुसार, पिछले सप्ताह सुरक्षा सेवाओं के एक आकलन में पाया गया कि हमास इजराइल के साथ पूर्ण युद्ध करने से बचेगा।

इजराइल में मरने वालों की संख्या 600 से ऊपर

इजराइल की खुफिया एजेंसी ने हमास को लेकर निष्कर्ष निकाला कि हमास पिछली उपलब्धियों को खतरे में नहीं डालना चाहता था जिससे गाजा के निवासियों के जीवन में सुधार हुआ। हारेत्ज ने इजराइल द्वारा गाजा को दिए गए आर्थिक प्रोत्साहन का जिक्र करते हुए बताया। ऐसा तब हुआ है, जब आतंकवादी समूह के हमले के बाद इजराइल में मरने वालों की संख्या 600 से ऊपर हो गई है।

नेतन्याहू की लापरवाही ने इजराइल पर युद्ध ला दिया

वहीं, कुछ इजराइली आउटलेट्स ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे 50 सालों में इजराइल की सबसे खराब सुरक्षा विफलता बताया। हारेत्ज की पत्रकार योसी वेर्टर के एक कॉलम के शीर्षक में कहा गया है कि नेतन्याहू की लापरवाही ने इजराइल पर युद्ध ला दिया है। भले ही पूरी गाजा पट्टी नष्ट हो जाए, हालांकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि चाहे मोहम्मद दीफ, खालिद मेशाल, याह्या सिनवार, इस्माइल हनियेह और उनके सहयोगी के सिर काटकर गलियाों में घुमाए जाएं, इससे 1973 के बाद की सबसे बड़ी सुरक्षा चूक की भरपाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह हार के कड़वे स्वाद को मीठा नहीं करेगा, और यह मारे गए और अपहरण लोगों की संख्या के सदमे को कम नहीं करेगा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें