---विज्ञापन---

दुनिया

Washington: इजराइली दूतावास के 2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, यहूदी संग्रहालय के पास की घटना

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच बड़ी घटना सामने आई है। वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना यहूदी संग्रहालय के पास हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 22, 2025 10:26
Israeli embassy shooting in Washington
Israeli embassy shooting in Washington

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच वाशिंगटन से बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना यहूदी संग्रहालय के पास हुई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई उस समय यहूदी संग्रहालय में अमेरिकन जुइश कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। जब पुलिस ने हमलावर को कस्टडी में लिया उस समय वह फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहा था।

इजराइली राजनयिक मिशन से जुड़े थे दोनों कर्मचारी

घटना को लेकर इजराइली अधिकारियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। अधिकारियों ने इस हत्याकांड को यहूदी विरोधी आतंकवाद की घटना बताया है। गोलीबारी की यह घटना उत्तर पश्चिमी डीसी स्थित एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि एजेंसी ने पीड़ितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। स्थानीय रिपोर्ट की मानें तो दोनों कर्मचारी अमेरिका में इजराइली राजनयिक मिशन से जुड़े थे।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस

इजराइली दूतावास ने भी घटना की पुष्टि की है। हालांकि दूतावास की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। हमले के समय इजराइली राजदूत मौजूद नहीं थे। गोलीबारी की सूचना के बाद वाशिंगटन डीसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दूतावास को चारों ओर से घेर लिया है।

खबर अपडेट की जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: May 22, 2025 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें