Israel-Palestine War : इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बाद सोशल मीडिया पर कई पुराने वीडियो/तस्वीर वायरल हो रहे हैं, जिनका हाल के संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस बीच, अमेरिका की मुस्लिम सांसद(कांग्रेस) इल्हान उमर ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उस दावे का समर्थन किया, जिसमें कथित तौर पर इजरायली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों को दर्शाया गया था। बता दें कि यह तस्वीर सबसे पहले खोजी पत्रकार सुलेमान अहमद द्वारा पोस्ट की गई थी, जिन्होंने वर्तमान इजरायल-फिलिस्तीन विवाद से जोड़कर पोस्ट में लिखा था, इजरायली आईओएफ फोर्स द्वारा 614 फिलिस्तीनी बच्चों की हत्या कर दी गई।
Nothing to see here just Ilhan Omar, a
Member of Congress, retweeting fake pics from Gaza pic.twitter.com/iqM96m2nuN---विज्ञापन---— Emily Schrader – אמילי שריידר امیلی شریدر (@emilykschrader) October 14, 2023
हालांकि, एक यूजर ने तस्वीर का फैक्ट-चेक करते हुए लिखा, मृत बच्चे जमीन पर पड़े हैं क्योंकि सीरियाई विद्रोहियों का दावा है कि वे सीरिया में दमिश्क के बाहरी इलाके पूर्वी घोउटा में सरकार समर्थक फोर्स द्वारा किए गए जहरीले गैस हमले में मारे गए थे। इसके बाद, उमर ने तुरंत पोस्ट हटा दी, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट एक्स पर वायरल हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर भ्रामक पोस्ट का समर्थन करने के लिए उनकी आलोचना की।
वायरल पोस्ट का सच
इल्हान उमर के दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया, इस दौरान हमें एक वेबसाइट पर यह तस्वीर देखने को मिली। बता दें कि यह तस्वीर रिपोर्ट में 14 सितम्बर 2014 को डाली गई थी, वहीं हमने वायरल तस्वीर को YANDEX पर सर्च किया तो कई वेबसाइट पर यह तस्वीर देखने को मिली। इससे पता चलता है कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं है, बल्कि सीरिया में दमिश्क के बाहरी इलाके पूर्वी घोउटा में सरकार समर्थक फोर्स द्वारा किए गए जहरीले गैस हमले में मारे गए बच्चों की है।